Home शिक्षा Motorola Razr 40 सीरीज भारत में होगी लॉन्च

Motorola Razr 40 सीरीज भारत में होगी लॉन्च

4

नई दिल्ली

Motorola Razr 40, Motorola Razr 40 Ultra स्मार्टफोन्स 3 जुलाई को भारत में लॉन्च होने जा रहे हैं। इनके लॉन्च से ठीक पहले Motorola Razr 40 की कीमत अमेजन पर लिस्ट की गई थी लेकिन अब इस लिस्टिंग को हटा लिया गया है। बता दें कि इस फोल्डेबल स्मार्टफोन को 144Hz रिफ्रेश रेट और 6.9 इंच pOLED डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा। यह फोन स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 SoC से लैस होगा। इसमें 33W टर्बोचार्जिंग सपोर्ट के साथ 4200mAh की बैटरी दी जा सकती है।

क्या होगी Motorola Razr 40 की कीमत!
अमेजन इंडिया ने लॉन्च से पहले Motorola Razr 40 की कीमत का खुलासा कर दिया है। हालांकि, अब लिस्टिंग को हटा लिया गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेजन पर इस फोन की कीमत 59,999 रुपये से शुरू होगी।

Motorola Razr 40 को शुरुआत में पिछले महीने चीन में 8GB + 128GB वेरिएंट के साथ पेश किया गया था जिसकी कीमत CNY 3,999 (लगभग 46,000 रुपये) है। वहीं, 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 4,299 (लगभग 49,000 रुपये) है। इसके साथ ही 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 4,699 (लगभग 54,500 रुपये) है।

Motorola Razr 40 के फीचर्स:
Motorola Razr 40 के भारतीय वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन चीन में लॉन्च किए गए मॉडल जैसे होने की उम्मीद है। इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.9 इंच फुल-HD+ (1080×2640 पिक्सल) फोल्डेबल pOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। वहीं, 12 जीबी तक की रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज दी जा सकती है। यह फोन स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 SoC से लैस होगा। फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया जा सकता है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा है। सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का सेंसर भी है। इसके अलावा, स्मार्टफोन में 33W टर्बोचार्जिंग सपोर्ट के साथ 4200mAh की बैटरी दी जा सकती है।