बुलावायो
आयरलैंड ने विश्व कप क्वालीफायर मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात को 138 रन से हरा दिया। आयरलैंड ने पॉल स्टर्लिंग (Paul Sterling) की शतकीय पारी की बदौलत निर्धारित 50 ओवर के खेल में 4 विकेट पर 349 रन बनाए थे। स्टर्लिंग ने 134 गेंद में 162 रनों की पारी खेली जिसमें 15 चौके और 8 छक्के भी शामिल थे। स्टर्लिंग का यह 14वां वनडे शतक रहा। ऐसा कर उन्होंने भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह की बराबरी कर ली। युवराज ने भी 300 से ज्यादा मैचों में 14 शतक लगाए थे।
बहरहाल, आयरलैंड ने स्टर्लिंग के शतक, कप्तान एंड्रयू बिलबर्नी के 88 गेंद में 66 तो हैरी टैक्टर के 33 गेंद में 57 रनों की बदौलत बड़ा स्कोर बनाया था। यूएई की ओर से गेंदबाजी करते हुए संचित शर्मा ने सबसे अधिक 3 विकेट हासिल किए। उन्होंने इसके लिए 7 ओवर में 46 रन भी दे दिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई के लिए मुहम्मद वसीम और आर्यांस शर्मा ने ओपनिंग की। अर्यांस 18 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद यूएई के बल्लेबाजों ने नियमित अंतराल पर अपने विकेट गंवाए। वसीम ने सबसे सबसे अधिक 45 रनों की पारी खेली जबकि सचिंत शर्मा ने 44 रन बनाए। पूरी टीम 211 रन पर आऊट होने के कारण आयरलैंड ने यह मैच 138 रन से जीत लिया।
इसी तरह श्रीलंका ने स्कॉटलैंड को 82 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम 245 रन पर आउट हो गई थी। लेकिन महीष तीक्षणा ने तीन विकेट लेकर स्कॉटलैंड को 29 ओवर में 163 रन पर पवेलियन भेजने में प्रमुख भूमिका निभाई। श्रीलंका के लिए पाथुम निसांका ने 75 तो चरित असालांका ने 63 रन बनाए थे।