दुर्ग । यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम का पॉयलट प्रोजेक्ट मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र पाटन ब्लॉक में शुरू होगा। यहां के दो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पांच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व 40 उपस्वास्थ्य केंद्रों को उस हिसाब से विकसित किया जाएगा। प्रदेश में यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम शुरू करने की तैयारी है। प्रदेश के पांच जिले के एक-एक ब्लॉक के अस्पतालों में यह स्कीम पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू करना तय किया गया है। इसमें दुर्ग जिले के पाटन ब्लॉक को चयनित किया गया है। इसके हिसाब से इस ब्लॉक के अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाएं विकसित की जाएगी। यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम का फायदा पाटन ब्लॉक के हर व्यक्ति को मिलेगा। यानी यह योजना का लाभ किसी वर्ग विशेष के लिए नहीं होगा। इस ब्लॉक में करीब पौने तीन लाख की आबादी है। इन सबको यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम में जोड़ा जाएगा। वर्तमान में यहां के गरीब वर्ग को स्मार्ट कार्ड से मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना और आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभ मिल रहा है। इस प्रोजेक्ट से स्वास्थ्य सुविधा और बेहतर होगी। विभागीय सूत्रों के मुताबिक यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम में पाटन ब्लॉक के सरकारी अस्पताल दायरे में आएंगे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झीट, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई तीन, पुरैना, बटरेल, गाड़ाडीह व रानीतराई व 49 उपस्वास्थ्य केंद्रों में सुविधाएं बढ़ाई जाएगी। यहां पर्याप्त डॉक्टर व स्टाफ रखेंगे। यहां प्राइमरी तौर पर शुगर, बीपी, मलेरिया, टीबी सहित 10 बीमारियों का पूर्ण रूप से इलाज होगा। सभी प्रकार के टेस्ट होंगे। दवाई के लिए विशेष व्यवस्था रहेगी। यहां के मरीजों को जरूरत पड़ने पर जिला अस्पताल में रेफर करने की सुविधा मिलेगी। यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम के लिए केंद्र सरकार की टीम दो दिन से अस्पतालों की स्वास्थ्य सुविधाओं का आकंलन कर रही है। टीम में सुजाता राव, रवि दुग्गल और सुनील कुमार हैं। इस टीम ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुम्हारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन, निकुम एप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रानीतराई, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर जरवाय, उपस्वास्थ्य केंद्र महोदा, महमरा में भी स्वास्थ्य सुविधाएं देखी थी। गुरूवार को बीएसपी सेक्टर 9 अस्पताल, जिला अस्पताल, शहरी स्वास्थ्य केंद्र बैकुंठधाम, स्पर्श हॉस्पिटल और करूणा हॉस्पिटल जामुल में स्वास्थ्य सुविधाओं का सर्वे किया। रिपोर्ट प्रदेश सरकार को सौपेगी।