Home राज्यों से उत्तर प्रदेश दहेज न लाने पर परिजनों ने बहू को नहीं बेटे को दिए...

दहेज न लाने पर परिजनों ने बहू को नहीं बेटे को दिए ताने, लाठी-डंडों से मारपीट कर घर से निकाला

2

 आगरा
अभी तक आपने ने दहेज न लाने पर महिलाओं को प्रताड़ित किए जाने की खबरे तो बहुत सी सुनी और देखी होंगी। लेकिन, क्या आपने कभी दहेज न लाने पर पुरुष को प्रताड़ित किए जाने की कोई खबर सुनी या देखी है…नहीं ना। आज हम आपको एक ऐसा ही अलग तरह का मामला बताते जा रहे है। यह मामला उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से सामने आया है।

यहां दहेत के खातिर मां-बाप ने अपनी बहू को नहीं, बल्कि अपने बेटे को मारपीट कर घर से निकाल दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि युवक ने लव मैरिज (love marriage) की थी। तभी से उसके परिजन दहेज न लाने का उसे ताना देते थे।
 

यह मामला आगरा थाना क्षेत्र के मनसुखपुरा क्षेत्र के करकौलीपुरा गांव का है। गांव निवासी 24 वर्षीय लोकेंद्र सिंह ने सेवला गांव की रहने वाली 22 वर्षीय सपना से लव मैरिज की थी। लोकेंद्र ने बताया कि उसने सपना के घर वालों से किसी तरह के दहेज की मांग नहीं की थी। हालांकि, लोकेंद्र की इस बात से उसके परिवार वाले खुश नहीं थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लोकेंद्र खुशी-खुशी अपनी पत्नी सपना के साथ अपने घर पर रह रहा था। हालांकि, उसकी मां गुड़िया देवी, पिता गरीब लाल और छोटा भाई सोनू ससुराल से दहेज न लाने के ताने उसकी पत्नी सपना को नहीं, बल्कि उसे देते रहते थे। लोकेंद्र ने बताया कि सोमवार को तीनों ने ससुराल से दहेज न लाने का ताना दिया।

लोकेंद्र ने जब दहेज का विरोध किया तो मां गुड़िया देवी, पिता गरीब लाल व छोटे भाई सोनू ने उसकी पिटाई कर दी। लोकेंद्र ने आरोप लगाते हुए बताया कि मां-बाप और छोटे भाई ने उसे लाठी-डंडों से पीट। जिससे उसका सिर फट गया और लहूलुहान हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट में इलाज के लिए भर्ती कराया है।