Home मध्यप्रदेश चुनाव को लेकर कमलनाथ की खड़गे से होगी चर्चा

चुनाव को लेकर कमलनाथ की खड़गे से होगी चर्चा

1

भोपाल

प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ की आज राष्टÑीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ अहम बैठक होना है। इस बैठक में चुनाव के साथ ही कुछ जिलों के अध्यक्षों को बदलने के साथ ही पीसीसी में सचिवों की नियुक्तियां करने को लेकर चर्चा हो सकती है। इस बैठक के लिए कमलनाथ आज सुबह दिल्ली रवाना हुए। दोपहर में उनकी मुलाकात राष्टÑीय अध्यक्ष से होगी।

इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस के कई मुद्दों का चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है। जिसमें कई जिलों के अध्यक्षों की नियुक्तियों को सबसे अहम माना जा रह है। इंदौर, उज्जैन, भोपाल सहित कुछ अन्य जिलों के अध्यक्षों की नियुक्तियां की जाना है।  चुनाव नजदीक आने के चलते अब प्रदेश संगठन इन नियुक्तियों के लिए ज्यादा इंतजार नहीं कर सकता है। इसलिए इस पर फैसला आज की बैठक में हो सकता है।

 इसी तरह प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी में अभी सचिवों का ऐलान नहीं हुआ है। जनवरी में कमलनाथ ने अपनी नई टीम बनाई थी, तब से सचिवों की नियुक्तियों का इंतजार किया जा रहा है। इस पर भी नाथ की खड़गे से चर्चा हो सकती है।