मुंबई
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को मिला है। वर्ल्ड कप 2023 का पूरा शेड्यूल कल यानी कि 27 जून को जारी हो जाएगा। मुंबई में एक इवेंट में यह शेड्यूल जारी किए जाने की बात हो रही है। ऐसे में एक सवाल जो बहुत लोगों के मन में आ रहा है, वह यह है कि क्या पाकिस्तान अहमदाबाद में भारत के खिलाफ अपना लीग मैच खेलने के लिए राजी हो गया है।
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का टेंटेटिव शेड्यूल पहले ही मीडिया में आ चुका है, जिसके हिसाब से भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला लीग मैच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इसके अलावा पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच बेंगलुरु में खेलना है, जबकि अफगानिस्तान के खिलाफ मैच चेन्नई में होगा।
ऐसी खबरें आई थीं कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इन तीनों मैच को लेकर आपत्ति जताई थी। पीसीबी नहीं चाहता था कि पाकिस्तान और भारत का मुकाबला अहमदाबाद में हो, जबकि ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के मैच वेन्यू को आपस में बदलने की गुहार भी पीसीबी ने लगाई थी। अब खबर आ रही है कि पाकिस्तान अहमदाबाद में भारत के खिलाफ मैच खेलने के लिए तैयार हो गया है।
इनसाइड स्पोर्ट्स पर एक बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, 'शेड्यूल मंगलवार को जारी किया जाएगा, आईसीसी का एक इवेंट है, पाकिस्तान शेड्यूल को लेकर मान गया है, उसमें कोई बदलाव नहीं होगा। भारत और पाकिस्तान मैच अहमदाबाद में होगा, हां, पीसीबी ने बदलाव की मांग रखी थी, लेकिन इसमें कोई बदलाव नहीं होगा। यह टूर्नामेंट का सबसे अहम मुकाबला होने वाला है, तो ऐसे में आईसीसी इसे ऐसे नहीं जाने देता।
इसके बाद जो बड़े स्टेडियम हैं, वह लखनऊ और कोलकाता में हैं। होस्ट टीम के पास अधिकार थे और उन्होंने इस मैच को यहीं कराने का फैसला लिया।'
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर को होगा, जबकि फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा। भारत अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है। इसके बाद 11 अक्टूबर को भारत और अफगानिस्तान के बीच मैच दिल्ली में खेला जाएगा।
भारत का तीसरा मैच पाकिस्तान से होगा, वहीं चौथा मैच 19 अक्टूबर को पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ होगा। 22 अक्टूबर को भारत को धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेलना है। भारत और इंग्लैंड के बीच मैच 29 अक्टूबर को लखनऊ में होगा, वहीं 2 नवंबर को भारत मुंबई में क्वॉलिफायर टीम से भिड़ेगा। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच 5 नवंबर को कोलकाता में होगा। भारत का आखिरी लीग मैच 11 नवंबर को बेंगलुरु में होगा।