Home छत्तीसगढ़ छात्रावास आश्रम अधीक्षक आश्रम को अपना घर समझे – कटारा

छात्रावास आश्रम अधीक्षक आश्रम को अपना घर समझे – कटारा

4

बीजापुर.
नए शिक्षा सत्र की शुरूआत होने से पहले आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग बीजापुर द्वारा छात्रावास आश्रमों के अधीक्षक एवं अधीक्षिकाओं का 6 दिवसीय प्रशिक्षण में जिले के कुल 188 छात्रावास आश्रम अधीक्षक शामिल हो रहे हैं। प्रशिक्षण को तीन चरणों में रखा गया है।प्रथम चरण के अंतिम दिवस में कलेक्टर राजेंद्र कटारा अधीक्षकों से मिलने पहुंचे, जहां उन्होंने शिक्षकों को बच्चों के देखभाल के संदर्भ में जानकारी दी। कलेक्टर ने अधीक्षकों को कहां की आश्रम को अपना घर समझे, बच्चों की सुरक्षा के मामले में शासन ने जो योजनाएं बनाए हैं उनका पालन करें, बच्चों को कोई खतरा न हो इसके लिए नियमित रूप से साफ सफाई रखे, छात्रावास के लाइट पंखा, वाटर-कूलर, टीवी, खराब होने पर त्वरित सूचना देने की बात कही।