नई दिल्ली
मुंबई सहित महाराष्ट्र के अधिकांश हिस्सों और उत्तर प्रदेश में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हो चुकी हैं। इसके अलावा बिहार, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू, कश्मीर और लद्दाख के शेष हिस्सों में भी आज से भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के ताजा अपडेट्स के मुताबिक, चंडीगढ़ और दिल्ली सहित मध्य प्रदेश, हरियाणा के कुछ और हिस्सों और मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में अगले 48 घंटों के दौरान भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने बताया है कि देश के कुछ हिस्सों में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश और ओले गिरने की संभावना है। आईएमडी की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, 25 और 26 जून को ओडिशा में मूसलाधार बारिश हो सकती है। वहीं, इस दौरान झारखंड में भी भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबाकि, पश्चिम बंगाल में 25 जून को और असम, मेघालय, नागालैंज, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 26 से 29 जून तक भारी बारिश के असार हैं।
आईएमडी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि उत्तराखंड में 25 जून को मूसलाधार बारिश हो सकती है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में 25 से 29 जून तक अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में 26 जून तक अलग-अलग जगहों पर बाशि के आसार हैं। पूर्वी राजस्थान में 29 जून तक मॉनसून वाली बारिश हो सकती है।