Home देश पाकिस्तान ने पुलवामा हमले के सुबूत को खारिज किया

पाकिस्तान ने पुलवामा हमले के सुबूत को खारिज किया

111

नई दिल्ली – पाकिस्तान के अखबार डॉन के अनुसार पाक ने पुलवामा आतंकी हमले को लेकर भारत द्वारा दिए गए सुबूतों को खारिज कर दिया है। पाकिस्तान ने 27 फरवरी को जैश-ए-मुहम्मद के खिलाफ दिए गए भारत के डोजियर को भी नकार दिया है। उसे जांच में पुलवामा हमले में पाकिस्तान के शामिल होने का सुबूत नहीं मिला है। डोजियर में भारत ने पाक सीमा में 22 स्थानों पर आतंकी शिविर होने के सुबूत दिए थे। इसे भी पाक ने खारिज कर दिया है। ये कोई पहला मौका नहीं है जब पाकिस्तान ने ऐसी बेशर्मी दिखाई है। इससे पहले भी पाकिस्तान भारत द्वारा दिए गए सुबूतों और डोजियर को कोई बार नकार चुका है, फिर चाहे मामला मुंबई आतंकी हमले का हो या पाक में छिपे बैठे दाऊद हाफिज सईद और मसूद अजहर के खिलाफ सुबूतों का। पाकिस्तान हर बार इन सुबूतों को नजरअंदाज कर देता हेै चाहे भले ही उसे अंतरराष्ट्रीय मंच पर आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए आलोचना का सामना क्यों न करना पड़े। पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को सीआरपीएफ काफिले पर हुए आत्मघाती हमले में 40 जवान शहीद हुए थे। हमले के तुरंत बाद पाक से संचालित होने वाले आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद ने 21 वर्षीय आत्मघाती हमलावर आदिल अहमद डार का एक वीडियो जारी कर इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। इसके बाद भी पड़ोसी मुल्क ने इस हमले में पाक की भूमिका को खारिज कर दिया। पुलवामा का बदला लेने को 26 फरवरी 2019 को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुसकर बालाकोट में चल रहे जैश-ए.-मुहम्मद के आतंकी शिविर पर एयर स्ट्राइक की, इसे भी पाक ने खारिज कर दिया