Home खेल ‘मेरे पिता रोने लगे…,’ टेस्ट टीम में एंट्री के बाद इमोशनल हुए...

‘मेरे पिता रोने लगे…,’ टेस्ट टीम में एंट्री के बाद इमोशनल हुए यशस्वी जायसवाल

5

नई दिल्ली
बीसीसीआई (BCCI) ने शुक्रवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट और तीन वनडे मैचों के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। भारत की 16 सदस्यीय टेस्ट टीम में युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को वेस्टइंडीज (India vs West Indies) दौरे के लिए शामिल किया गया है। यशस्वी को पहली बार टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिल है। उन्होंने आईपीएल 2023 में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था। टीम इंडिया में शामिल होने के बाद यशस्वी का पहला रिएक्शन भी सामने आ चुका है।

 टेस्ट टीम में एंट्री के बाद इमोशनल हुए यशस्वी
युवा बल्लेबाज ने शुक्रवार देर रात पीटीआई से बातचीत के दौरान बताया कि वह भारतीय टेस्ट टीम में बुलाए जाने की संभावना से घबराए हुए थे और उत्साहित भी थे, एक सपना जो दिन में हकीकत में बदल गया। उन्होंने कहा कि, 'मेरे पिता रोने लगे (जब उन्हें पता चला)। मैं अभी तक अपनी मां से नहीं मिला हूं, मैं कुछ देर में उनसे मिलने जा रहा हूं। मैं सुबह से बाहर था, प्रैक्टिस सेशन के साथ-साथ कुछ अन्य काम भी था।'