Home खेल भारत की शीर्ष शटलर पीवी सिंधु ने हमवतन मुग्धा आगरे को हराकर...

भारत की शीर्ष शटलर पीवी सिंधु ने हमवतन मुग्धा आगरे को हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई

77

नई दिल्ली – पूर्व चैंपियन पीवी सिंधु और किंदाबी श्रीकांत ने यहां इंडिया ओपन बैडमिंटन टूनार्मेंट में विजयी शुरूआत करते हुए दूसरे दौर में प्रवेश किया। 2017 में खिताब जीतने वाली सिंधु ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के केडी जाधव इंडोर हॉल में पहले दौर में भारत की ही मुग्धा आगरे को 21-8, 21-13 से शिकस्त दी। वहीं 2015 के चैंपियन श्रीकांत ने हांगकांग के वोंग विंग की विसेंट पर 21-16, 18-21, 21-19 से जीत दर्ज की। यह उनकी विसेंट के खिलाफ लगातार चौथी जीत है। वहीं प्रणय ने पुरुष एकल में आठवीं वरीयता थाईलैंड के कांटाफोन वांगचेरीओन को 14-21,21-18, 21-14 से मात दी। प्रणय ने विश्व के नंबर 17 खिलाड़ी वांगचेरीओन को 68 मिनट तक चले मुकाबले में हराया। विश्व के 15वें क्रम के समीर ने विश्व के 29 नंबर के खिलाड़ी डेनमार्क के रेसमस गेमके को 21-18, 21-12 से मात दी। पांचवें वरीय समीर ने 49 मिनट में यह मुकाबला जीता। बी साई प्रणीत ने पहला गेम हारने के बाद हमवतन कार्तिकेय गुलशन कुमार को 59 मिनट में 22-24, 21-13, 21-8 से हराया। आएमवी गुरुसाईदत्त को विश्व के नंबर 36 खिलाड़ी थाईलैंड के सिथिकोम थामसिन से 21-18, 21-11 से हार मिली। कार्तिक जिंदल को खोसित फेतप्रादब के हाथों 21-17, 21-8 से मात खानी पड़ी। पुरुष डबल्स में छठी वरीय मनु अत्री और सुमित रेड्डी ने हमवतन रवि और लक्ष्य सरोहा को 21-14, 21-7 से जबकि प्रणव जेरी चोपड़ा और शिवम शर्मा ने सेंथिल वेल गोविंदसारू और वेमबरान वेंकटाचलम को 21-13, 21-13 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया