बिहार
बिहार के रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। मुजफ्फरपुर- सुगौली रेलखंड के सेमरा स्टेशन पर दोहरीकरण कार्य के कारण 10 पैसेंजर ट्रेनें 25 से 28 जून तक रद्द रहेंगी। सात ट्रेनें अपने समापन व प्रारंभिक स्टेशन से पूर्व तक चलेंगी, तो 7 गाड़ियों के समय में बदलाव किया गया है। 30 ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं। गाड़ी संख्या 05209 रक्सौल-नरकटियागंज स्पेशल 26 व 27 जून को रद्द रहेगी। 05210 नरकटियागंज-रक्सौल स्पेशल 27 जून और 05257 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज स्पेशल 25 से 27 जून तक रद्द रहेगी।
ट्रेन 05259 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज स्पेशल 28 जून तक, 05260 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर स्पेशल 26 से 28 जून, 05262 रक्सौल-मुजफ्फरपुर स्पेशल 28 जून तक 05287 मुजफ्फरपुर-रक्सौल स्पेशल 25 से 27 जून तक रद्द रहेगी। इसी तरह 05288 रक्सौल-मुजफ्फरपुर स्पेशल 25 से 28 जून तक रद्द रहेगी। मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज के बीच चलने वाली 15215/16 एक्सप्रेस 25 से 27 जून तक रद्द रहेगी।
05258 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर स्पेशल 28 जून तक मझौलिया तक चलेगी। 05261 मुजफ्फरपुर-रक्सौल स्पेशल 28 जून तक मोतिहारी तक चलेगी। 26 जून को 14010 आनंद विहार- बापूधाम मोतिहारी सुगौली तक चलेगी। 15201 पाटलिपुत्र- नरकटियागंज एक्सप्रेस 27 जून तक मुजफ्फरपुर तक चलेगी। 14009 बापूधाम मोतिहारी- आनंद विहार एक्सप्रेस 27 जून को सुगौली से चलेगी। 15202 नरकटियागंज-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 25 से 28 जून तक मुजफ्फरपुर से चलेगी।
सप्तक्रांति समेत तीन ट्रेनें चलेगी देरी से
26 जून को 05734 कटिहार-अमृतसर स्पेशल कटिहार से दो घंटे, 22 से 24 जून तक 12557 मुजफ्फरपुर- आनंदविहार सप्तक्रांति मुजफ्फरपुर से दो घंटे विलंब से चलेगी। 24 को 19038 बरौनी-बांद्रा अवध एक्सप्रेस बरौनी से तीन घंटे देर से चलेगी।
ये ट्रेनें सीतामढ़ी और रक्सौल के रास्ते जाएंगी
25 से 27 जून तक 12557/ मुजफ्फरपुर- आनंद विहार सप्तक्रांति सुपरफास्ट
25 से 27 जून तक 13021 हावड़ा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस
26 जून को 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून राप्तिगंगा एक्सप्रेस
24 से 27 जून तक 15211 दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस
26 जून को 15705 कटिहार-दिल्ली चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस
25 जून को 14016 आनंद विहार-रक्सौल सदभावना एक्सप्रेस
26 जून को 15268 रक्सौल एलटीटी जनसाधारण एक्सप्रेस
26 जून को 15705 कटिहार-दिल्ली चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस
25 से 27 जून तक 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनल अवध एक्सप्रेस
25 व 26 जून को 19270 मुजफ्फरपुर- पोरबंदर एक्सप्रेस
24 जून को 03220 गोमतीनगर-पाटलिपुत्र स्पेशल ट्रेन
26 जून को 12537 मुजफ्फरपुर- प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस
परिवर्तित मार्ग से चलेंगी ये ट्रेनें
24 से 27 जून तक 12558 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस
25 व 27 जून को 14015 रक्सौल-आनंद विहार सदभावना एक्सप्रेस
24 जून को 15002 देहरादून-मुजफ्फरपुर राप्तिगंगा एक्सप्रेस
23 से 26 जून तक 15212 अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस
24 जून को 15267 रक्सौल- एलटीटी जनसाधारण एक्सप्रेस
23 जून को 15706 दिल्ली-कटिहार चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस
24 व 25 जून को 19037 बांद्रा टर्मिनल -बरौनी अवध एक्सप्रेस
26 जून को 05733 अमृतसर- कटिहार स्पेशल
23 जून को 09451 गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल
26 जून को 12538 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस