Home खेल रिकी पोटिंग ने चुनी लॉर्ड्स टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI,...

रिकी पोटिंग ने चुनी लॉर्ड्स टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI, जानें किन्हें मिला मौका

3

 नई दिल्ली

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी एशेज सीरीज का दूसरा मुकाबला क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाना है। इस मैच के लिए पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन चुनी है। बता दें, इस सीरीज का पहला मैच एजबेस्टन में खेला गया था जहां कंगारुओं ने 2 विकेट से जीत दर्ज कर 5 मैच की इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई है। पोंटिंग ने दूसरे टेस्ट के लिए उन्हीं 11 खिलाड़ियों को चुना है जो एजबेस्टन में खेले थे। उनका कहना है कि अगर कोई खिलाड़ी चोटिल नहीं होता तो पैट कमिंस प्लेइंग इलेवन में बदलाव नहीं करना चाहेंगे। 28 जून से लॉर्ड्स में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन को लेकर रिकी पोंटिंग ने द आईसीसी रिव्यू में कहा 'क्योंकि इन दोनों मैचों के बीच आठ दिन का ब्रेक है, मुझे नहीं लगता कि वे कोई बदलाव करेंगे। इतिहास में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीमों को विजेता टीमों और जीत के फॉर्मूलों को बदलना पसंद नहीं आया है।'

पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग इलेवन में तो कोई बदलाव नहीं किया है, मगर जोश हेजलवुड और कैमरन ग्रीन के एजबेस्टन टेस्ट में कम गेंदबाजी करने से वह जरूर परेशान है। पोंटिंग ने चिंता जताई कि या तो हेजलवुड चोटिल हैं जिस वजह से उन्होंने कम गेंदबाजी की या फिर ऑस्ट्रेलियाई टीम फिलहाल उन पर ज्यादा जोर नहीं देना चाहती। पूर्व कप्तान ने कहा 'मुझे एकमात्र चिंता यह है कि (जोश) हेज़लवुड ने मैच के दौरान बहुत अधिक गेंदबाजी नहीं की। मुझे यकीन नहीं है कि क्या वे इस पहले टेस्ट के दौरान उसकी देखभाल करने की कोशिश कर रहे थे, या क्या फिर से कोई छोटी सी परेशानी है या कुछ ऐसा है जो बिल्कुल सही नहीं है। लेकिन मैंने देखा कि जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ रहा था, ऐसा लग रहा था कि ऐसे कुछ मौके हो सकते थे जहां हेज़लवुड अधिक गेंदबाजी कर सकते थे और उन्होंने ऐसा करने का विकल्प नहीं चुना।'

उन्होंने आगे कहा 'कैमरून ग्रीन के साथ भी बिल्कुल वैसा ही है। मैं इस बात से थोड़ा आश्चर्यचकित था कि मैच के दौरान उन्होंने कितनी कम गेंदबाजी की, खासकर दूसरी पारी में। इसलिए मैं किसी बदलाव की उम्मीद नहीं कर रहा हूं, लेकिन उन दोनों ने कितनी कम गेंदबाजी की, इसे देखते हुए अगर कोई बदलाव हो तो मुझे कोई आश्चर्य नहीं होगा।' वहीं इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन को लेकर पोंटिंग ने कहा कि मोइन अली की चोट को देखते हुए मेजबानों को अपनी प्लेइंग इलेवन में एक मजबूरन चेंज करना पड़ सकता है। बता दें, इंग्लिश टीम ने लॉर्ड्स टेस्ट से पहले अपने खेमे में 18 साल के रेहान अहमद को टीम में शामिल किया है।