Home खेल स्कॉटलैंड की लगातार दूसरी जीत, वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर्स में यूएई को 111...

स्कॉटलैंड की लगातार दूसरी जीत, वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर्स में यूएई को 111 रन से हराया

4

नई दिल्ली
आईसीसी वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर्स 2023 में आज ग्रुप बी के दूसरे मुकाबले में स्कॉटलैंड ने संयुक्त अरब अमीरात को 111 रनों से हरा दिया है। इससे पहले स्कॉटलैंड ने अपने पहले मुकाबले में आयरलैंड को 1 विकेट से हराया था। स्कॉटलैंड ने अपने दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान बैरिंगटन के शतक की बदौलत 50 ओवर में 8 विकेट पर 282 रन बनाए। इसके जवाब में यूएई की टीम 35.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 171 रन ही बना सकी। यूएई के लिए मुहम्मद वसीम ने सर्वाधिक 36 रन बनाए।

स्कॉटलैंड द्वारा मिले 283 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए संयुक्त अरब अमीरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। आर्यांश शर्मा 8 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद अरविंद बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। रोहन 9 गेंद में 12 रन बना सके। आसिफ खान 30 गेंद में 17 रन बनाकर आउट हुए। मुहम्मद वसीम ने 57 गेंद में 36 रन बनाए। अली ने 17 गेंद में 19 रन बनाए। अफजल ने 24 गेंद में 21 रन बनाए। स्कॉटलैंड के लिए सफयान शरीफ ने 4, क्रिस ने 3 विकेट लिए।
 
इससे पहले स्कॉटलैंड की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। 25 के स्कोर पर टीम के तीन विकेट गिर गए थे। क्रिस्टोफर मैकब्राइड (5), मैथ्यू क्रॉस(13) और ब्रैंडन 4 रन बनाकर आउट हुए। तोमस 14 गेंद में 11 रन ही बना सके। माइकल ने 46 गेंद में 41 रन बनाए। क्रिस 28 गेंद में 22 रन बनाए। इसके बाद मार्क ने बैरिंगटन के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की और टीम के स्कोर को 282 तक पहुंचाया। मार्क ने 31 गेंद में 44 रन बनाए। कप्तान ने 136 गेंद में 9 चौके और तीन छक्के की मदद से 127 रन बनाए।