भोपाल
केंद्रीय कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) द्वारा मध्यप्रदेश कैडर के 2021 और 2022 के आईएएस अवार्ड पाने वाले राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों की जारी सूची में एक ऐसे अफसर भी शामिल हैं जिन्होंने नायब तहसीलदार से नौकरी शुरू की और अब आईएएस बन गए। वर्तमान में अशोकनगर में अपर कलेक्टर के पद पर पदस्थ और आईएएस अवार्ड पाने वाले अफसर जीएस धुर्वे पहले ऐसे अफसर हैं जो नायब तहसीलदार से आईएएस बनने में सफल हुए।
धुर्वे के आईएएस अवार्ड होने को लेकर प्रदेश टुडे ने अक्टूबर 2022 में समाचार प्रकाशित कर उनकी मजबूत दावेदारी बताई थी। केंद्रीय कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने मध्यप्रदेश कैडर के 27 राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों को आईएएस अवार्ड किया है। इसका नोटिफिकेशन डीओपीटी द्वारा गुरुवार को जारी कर दिया गया है। इस नोटिफिकेशन में 33 पदों के लिए कराई गई डीपीसी में पांच पदों को होल्ड कर लिया गया है और 27 अफसरों को आईएएस अवार्ड होने की सूचना जारी की गई है।
वर्ष 2021 और 2022 के लिए की गई डीपीसी में जिन अधिकारियों को आईएएस अवार्ड हुआ है उसमें 2021 के लिए 15 अधिकारी चयनित किए गए हैं। इस साल की डीपीसी में आईएएस अवार्ड पाने वाले अफसरों में राजेश कुमार जैन, प्रमोद कुमार शुक्ला, गजेंद्र सिंह नागेश, प्रताप नारायण यादव, अनुराग सक्सेना, मल्लिका निगम नागर, अजीजा सरशार जफर, सपना पंकज सोलंकी, मंजूषा विक्रांत राय, संघमित्रा गौतम, संजना जैन, सुचिस्मिता सक्सेना, कीर्ति खुरासिया, जगदीश कुमार गोमे, दिशा प्रणय नागवंशी शामिल हैं।
2022 के लिए इनका हुआ सिलेक्शन
वर्ष 2022 के लिए जिन अधिकारियों को आईएएस अवार्ड हुआ है उसमें देवेन्द्र कुमार नागेंद्र, मनोज कुमार सरियाम, जीएस धुर्वे, रामप्रकाश अहिरवार, अभय सिंह ओहरिया, संदीप केरकेट्टा, अंजलि जोसेफ, रेखा राठौर, नवीत कुमार धुर्वे, सोजान सिंह रावत, वन्दना शर्मा और अर्चना सोलंकी के नाम शामिल हैं।