Home देश मां की जगह कोई नहीं ले सकता…बारिश में खुद की परवाह किए...

मां की जगह कोई नहीं ले सकता…बारिश में खुद की परवाह किए बगैर बेटे को भीगने से बचा रही थी मां

4

नई दिल्ली
 मां केवल एक शब्द ही नहीं यह एक ऐसा अहसास है, जो दिल को छू जाती है, हर गम को भुला देती है, दर्द मिटा देती है। मां अपने बच्चे के लिए बड़े से बड़े दुख सह सकती है। मां अपने जीते जी सारी जिंदगी बच्चों को खुश करने और हर सुख देने की कोशिश करती है। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही मां का दिल को छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को भावुक भी कर दिया और लोगों का दिल भी जीत लिया है।  
 

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक मां भारी बरिश में अपने बेटे को भीगने से बचाने के लिए एक थैले से छाया कर देती है ताकि उसका बेटा बारिश के पानी से भीग न  जाए।  हालांकि बाकि लोग ट्रैफिक में फंसे हुए होते है जिनमें से एक ने ये वीडियो रिकाॅर्ड किया। ट्रेफिक में एक मां और बेटा भी बाइक पर बैठे नज़र आ रहे हैं। इस दौरान  मां खुद तो बारिश में भीग रही है, लेकिन अपने बेटे को भीगने से बचाने के लिए उसके सिर पर अपने हाथ में लिए थैले से छाया कर रखती है ताकि जो बेटा बारिश में भीगे नहीं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इस खूब पसंद कर रहे है।   एक यूजर ने लिखा- मां से बढ़कर कोई दूसरा नहीं. दूसरे यूजर ने लिखा- मां अपने बच्चों के लिए कुछ भी कर सकती है।