पटना
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार 23 जून को विपक्षी दलों की बैठक होगी। सियासी दलों की बैठक के लिए तैयारी जोर से चल रही है। बैठक में शामिल होने के लिए नेताओं का जमावड़ा शुरू हो गया है। ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, एमके स्टालिन समेत कई नेता पटना पहुंचे हैं।
पटना में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने जो बरात लगाई है, उसमें सब दूल्हा है, बराती कोई नहीं है। हर कोई दूसरों से अपनी शर्तें मनवाने में लगा है।
उन्होंने कहा कि कर्नाटक चुनाव में जीत के बाद कांग्रेस का हौसला सातवें आसमान पर है। वह क्षेत्रीय पार्टियों को अपनी पालकी ढोने वाली के तौर पर देखने लगी है। लेकिन क्षेत्रीय पार्टियां वे कांग्रेस के लिए ऐसा करने को तैयार नहीं हैं। वे कांग्रेस को अपने राज्यों में प्रवेश करने देने के लिए तैयार नहीं हैं। यह पहली बार नहीं है कि वे बैठक कर रहे हैं।