Home मध्यप्रदेश धान की यंत्रीकृत विधि से रोपाई करने हेतु पैडी राइस ट्रान्‍सप्‍लांटर यंत्र...

धान की यंत्रीकृत विधि से रोपाई करने हेतु पैडी राइस ट्रान्‍सप्‍लांटर यंत्र उपयोग करे किसान भाई

3

सिंगरौली

सहायक यंत्री कृषि विभाग ने बताया कि  सिंगरौली जिले मे खरीफ की मुख्‍य फसल के रूप में धान की फसल का उत्‍पादन किसानो द्वारा किया जाता है । जिले के किसानो द्वारा मुख्‍य रूप से धान की बेहन की रोपाई हाथों से की जाती है जिसमें अत्‍यधिक श्रम एवं समय की आवश्‍यकता होती है ।

उपयुक्‍त समय पर प्रर्याप्‍त मात्रा में श्रम की अनुउपलब्‍धता एवं अधिक समय लगने के कारण धान की फसल की रोपाई में देर हो जाती है एवं समस्‍याएं भी आती हैं। उपरोक्‍त परिस्थियों एवं समस्‍याओं का अत्‍यधिक समाधान हेतु धान की यंत्रीकृत विधि से रोपाई करने हेतु पैडी राइस ट्रान्‍सप्‍लांटर यंत्र तेजी से प्रचलन में आ रहा है

जिससे समय एवं श्रम की बचत एवं धान की बेहन की रोपाई वैज्ञानिक द्वारा प्रस्‍तावित दूरी एवं गहराई पर की जाती है जिससे धान की फसल की उत्‍पादकता में बढ़ोतरी आती है एवं किसानो को अच्‍छी फसल एवं लाभ प्राप्‍त होता है।