नई दिल्ली – अरबपति स्टील उद्योगपति लक्ष्मी निवास मित्तल ने पैसे की कमी से परेशान छोटे भाई प्रमोद मित्तल को संकट से निकालने में मदद की है। प्रमोद पर स्टेट ट्रेडिंग कॉरपोरेशन के 2,210 करोड़ रुपए बकाया थे। दुनिया की सबसे बड़ी स्टील निमार्ता आर्सेलर मित्तल के चेयरमैन और सीईओ ने छोटे भाई प्रमोद को 1,600 करोड़ रुपए दिए और आपराधिक कार्रवाई से बचा लिया। प्रमोद मित्तल 57 ग्लोबल स्टील होल्डिंग्स लिमिटेड और ग्लोबल स्टील फिलीपींस इंक के मालिक हैं। इस्पात उद्योग में मंदी और 2008 से 2010 के बीच वैश्विक आर्थिक संकट के कारण दोनों कंपनियों को भारी नुकसान हुआ और इन पर एसटीसी का बकाया बढ़ता गया। 24 साल पहले दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए थे, प्रमोद ने मदद करने लिए बड़े भाई को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि इस मदद की वजह से वे सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन कर पाए। लक्ष्मी मित्तल और प्रमोद मित्तल ने 1994 में अपने रास्ते अलग कर लिए थे। कर्ज के बोझ से दबी अनिल अंबानी की कंपनी आरकॉम ने एरिक्सन का 550 करोड़ रुपए का बकाया चुकाया था। बड़े भाई मुकेश अंबानी ने उनकी मदद की थी। यदि अनिल अंबानी बकाया राशि नहीं चुकाते तो सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक उन्हें तीन महीने की जेल हो जाती।