Home मध्यप्रदेश विद्युत तार की चपेट में आने से 8 वर्षीय बालक की मौत,...

विद्युत तार की चपेट में आने से 8 वर्षीय बालक की मौत, परिजन ने 2 लोगों पर लगाए गंभीर आरोप

5

टीकमगढ़
पत्र में बताया कि मोहल्ले के कुछ लोग मेरे बाड़े से बिजली के तार डालकर वर्षों से विद्युत चोरी कर रहे हैं मेरे द्वारा कहा गया कि विद्युत तार निकाल ले नहीं तो कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है जब लोगों को मना किया तब नहीं माने जिसके बाद बीते 9 जून को पीड़ित का पुत्र कान्हा उम्र 8 वर्ष अपने बाड़े में खेल रहा था तभी विद्युत का तार टूटने से करंट की चपेट में आ गया और विद्युत करंट से तड़पता रहा जिसके बाद पीड़ित जब शौच क्रिया के लिए घर से बाहर निकला तो देखा उसका पुत्र अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था।

जिसको आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल टीकमगढ़ लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। माता के पिता ने बताया कि हरिराम एवं उसका भाई पप्पू को कई बार विद्युत तार डालने से मना किया लेकिन नहीं माने जिसके कारण आज उसे अपना पुत्र को गवाना पड़ा। और दोनों को मौत का कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की है। टीकमगढ़: जिले के बल्देवगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम मितरवार निवासी मुकेश रैकवार ने आज पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती जिम्मेदार ठहराया है।