Home शिक्षा बड़े बदलावों के साथ हो सकती है Iphone 15 series की एंट्री

बड़े बदलावों के साथ हो सकती है Iphone 15 series की एंट्री

4

नई दिल्ली

एप्पल इस साल सितम्बर में iPhone 15 series को लॉन्च करने वला है। एप्पल एनालिस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी अपनी नई सीरीज में हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन्स पर काफी काम करने वाली है। कंपनी विजन प्रो के लिए इकोसिस्टम बनाने के लिए हार्डवेयर पर काम करेगी। साथ ही एप्पल बेहतर अल्ट्रा वाइडबैंड चिप लेकर आ सकती है। इसका अपग्रेडेड चिपसेट बेहतर परफॉरमेंस के साथ पावर कंजम्प्शन भी कम करेगा।

एप्पल ने आईफोन 11 के बाद से U1 UWB चिप का ही इस्तेमाल किया है। इसी चिप को एप्पल वॉच सीरीज 6 और इसके बाद की जनरेशन्स में इस्तेमाल किया गया है। इसे एप्पल होमपोड मिनी, सेकंड जनरेशन होमपोड, नए ऐरपोडस प्रो केस और एयरटैग्स में इस्तेमाल किया जा चुका है। इसी के साथ, एप्पल आईफोन 16 में Wi-Fi 7 लेकर आ सकता है।

वहीं, आईफोन 15 और इसके प्लस वैरिएंट में 3 बड़े अपग्रेड्स आ सकते हैं। ऐसी रिपोर्ट्स भी हैं की आईफोन 15 सीरीज स्टैण्डर्ड मॉडल्स एप्पल के नए डायनामिक आइलैंड फीचर और पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन के साथ आएंगे। हालांकि, इसके बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।
iPhone की वो Settings जिनके बारे में नहीं जानते होंगे आप

फिलहाल, पंच-होल डिजाइन सिर्फ एप्पल आईफोन 14 प्रो मॉडल्स में मिलता है। लेकिन ऐसा अनुमान है की आईफोन 15 सीरीज में इसे देखा जा सकता है। इसके अलावा, एक बड़ा अपग्रेड जो आईफोन 15 और 15 प्लस में मिल सकता है, वो है 48MP का कैमरा। फिलहाल आईफोन मॉडल्स में 12MP के सेंसर्स मिलते हैं। 2023 के आईफोन्स में कंपनी लाइटनिंग पोर्ट भी लेकर आ सकती है।