Home खेल पीसीबी की कुर्सी को लेकर पाकिस्तान में मचा बवाल, नजम सेठी के...

पीसीबी की कुर्सी को लेकर पाकिस्तान में मचा बवाल, नजम सेठी के ट्वीट ने मचाई खलबली

5

नई दिल्ली

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मुखिया नजम सेठी ने मंगलवार तड़के सुबह पीसीबी के अगले अध्यक्ष बनने की दौड़ से खुद को बाहर कर सबको हैरान कर दिया है। सेठी एक अंतरिम प्रबंधन समिति का नेतृत्व कर रहे थे जो पिछले दिसंबर से बोर्ड चला रही थी, इस समिति का कार्यकाल 21 जून को समाप्त होने वाला है। उम्मीद जताई जा रही थी कि सेठी को इसके बाद पूर्ण रूप यह जिम्मेदारी सौंप दी जाएगी, मगर पिछले कुछ हफ्तों में जका अशरफ की वापसी को लेकर अटकलें तेज हो गई थीं। बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष अशरफ की वापसी अभी आधिकारिक नहीं है, लेकिन सेठी अब इस पद पर नहीं बने रहेंगे उनके ट्वीट से ये साफ हो गया है।
 
अपने ट्वीट में उन्होंने आसिफ जरदारी और शहबाज शरीफ के बीच झगड़े की वजह ना बनने की बात कही है। इसी के साथ उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस तरह के टकरावों से होने वाली अस्थिरता और अनिश्चितता पीसीबी के लिए फायदेमंद नहीं होगी। नजम सेठी ने मंगलवार तड़के सुबह 1 बजकर 23 मिनट पर ट्वीट करते हुए लिखा 'सभी को सलाम! मैं आसिफ जरदारी और शहबाज शरीफ के बीच विवाद का कारण नहीं बनना चाहता। इस तरह की अस्थिरता और अनिश्चितता पीसीबी के लिए अच्छी नहीं है। इन परिस्थितियों में मैं पीसीबी अध्यक्ष पद का उम्मीदवार नहीं हूं। सभी हितधारकों को शुभकामनाएँ।'

इससे पहले अंतर-प्रांतीय समन्वय (आईपीसी) के संघीय मंत्री एहसान उर रहमान मजारी ने पुष्टि की थी कि पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) का समर्थन करने वाले जका अशरफ पीसीबी के अगले अध्यक्ष बनेंगे। मजारी ने स्पष्ट किया कि सेठी को अस्थायी रूप से चुनाव कराने और 2014 के संविधान को बहाल करने के लिए पीएम शहबाज शरीफ के निर्देशों के अनुसार नियुक्त किया गया था, जो पीसीबी के संरक्षक भी हैं।

 
मजारी ने जोर दिया कि प्रबंधन समिति के लिए कोई और विस्तार नहीं होगा, यह दर्शाता है कि जका अशरफ पीसीबी अध्यक्ष की भूमिका ग्रहण करेंगे। अशरफ ने पिछली पीपीपी सरकार के दौरान पहले पीसीबी अध्यक्ष के रूप में काम किया था, और कई रिपोर्ट के अनुसार, पार्टी का वरिष्ठ नेतृत्व एक बार फिर अपने उम्मीदवार को पीसीबी का नेतृत्व करने की इच्छा रखता है।