मुरैना
मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में एक निजी यात्री बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी, जिससे उसमें सवार दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि करीब दो दर्जन यात्री घायल हो गए हैं।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि कल देर रात बस दतिया से सबलगढ़ जा रही थी। तभी मुरैना सबलगढ़ मार्ग स्थित सिकरौदा गांव के समीप बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी, जिससे उसमें सवार दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई और करीब दो दर्जन यात्री घायल हो गए। घायलों में से एक दर्जन यात्रियों को इलाज के लिये जौरा में भर्ती कराया गया है और अन्य गंभीर रुप से घायलों को मुरैना और ग्वालियर रेफर कर दिया गया है।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि बस में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे और कुछ यात्री बस की छत पर भी बैठे हुए बताए गए हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।
औरंगाबाद में तालाब में डूबकर तीन बच्चों की मौत
औरंगाबाद
बिहार में औरंगाबाद जिले जम्हौर थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह तालाब में डूबकर तीन बच्चों की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जम्होर गांव में आज सुबह तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गयी। मृतकों की पहचान जम्होर गांव निवासी गोपाल यादव का के छह वर्षीय पुत्र आयुष कुमार, चार वर्षीय पुत्र पियूष कुमार तथा गोविन्द यादव का के पांच वर्षीय पुत्र तेजस्वी यादव के रूप में की गयी है।
सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है।