Home छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए युद्ध स्तर पर करें...

गोधन न्याय योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए युद्ध स्तर पर करें कार्य-डोमन सिंह

2

राजनांदगांव

कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कलेक्टोरेट शक्ति कक्ष में शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना की समीक्षा की। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि शासन द्वारा ग्रामों के विकास हेतु महत्वाकांक्षी सुराजी गांव योजना प्रारंभ की गई है, जिसके तहत ग्रामों में गौठान स्थापित किया गए है। इस योजना से गरीब एवं जरूरतमंद लाभान्वित हो रहे हैं। इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करने की जरूरत है। शासन द्वारा परंपरागत जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए गोबर खरीदी एवं गौमूत्र की खरीदी की जा रही है। गोबर से वर्मी कम्पोस्ट, सुपर कम्पोस्ट एवं गोमूत्र से जैविक कीटनाशक ब्रम्हास्त्र बनाया जा रहा है।

कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि गोधन न्याय योजना के अंतर्गत गौठानों में गोबर खरीदी एवं वर्मी कम्पोस्ट निर्माण करना शासन की विशेष प्राथमिकता वाली कार्य है। इस पर कृषि विभाग एवं जनपद सीईओ को विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन की गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। इसके लिए पर्याप्त मात्रा में पानी एवं छाव की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने वर्मी कम्पोस्ट निर्माण एवं रखरखाव की नियमित रूप से जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां वर्मी टांका एवं शेड निर्माण हो चुका है वहां गोबर खरीदी कर वर्मी कम्पोस्ट निर्माण में तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि जिले के कोई भी गौठान गोबर खरीदी एवं वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन से वचिंत नहीं होना चाहिए। जिन किसानों ने वर्मी कम्पोस्ट खरीदने के लिए पर्ची कटा लिया है उनसे संपर्क कर वर्मी का उठाव किया जाए। खेती-किसानी के मौसम को देखते हुए वर्मी खाद उठाव में तेजी लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने आने वाले बुधवार को गौठान में अभियान चलाकर किसानों से पर्ची काटकर वर्मी उठाव कराने कहा। इसके संबंध में गांवों में मुनादी कराने के निर्देश भी दिए। उन्होंने गौमूत्र की खरीदी एवं उससे बनने वाले कीटनाशक ब्रम्हास्त्र के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने ब्रम्हास्त्र को सभी शासकीय स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों की पोषण वाटिका में उपयोग के लिए खरीदने कहा। कलेक्टर श्री सिंह ने नेपीयर घास के संबंध में लक्ष्य की जानकारी ली। उन्होंने चारागाहों में समय पर नेपियर घास लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने नेपियर घास की सुरक्षा के संबंध में कृषि विभाग को महिलाओं समूहों को प्रशिक्षण करने के निर्देश दिए।