Home व्यापार ₹500 के लाखों नोट सिस्टम से हैं गायब? RBI ने रिपोर्ट की...

₹500 के लाखों नोट सिस्टम से हैं गायब? RBI ने रिपोर्ट की बताई सच्चाई

8

नई दिल्ली

शनिवार को एक रिपोर्ट बहुत तेजी के साथ फॉरवर्ड हो रही थी जिसमें कहा जा रहा है था कि 88,000 करोड़ रुपये के 500 के नोट सिस्टम से गायब हैं। देर रात रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) का इस मसले पर जवाब आ गया। आरबीआई ने अपने बयान में कहा है कि इस तरह के आरोप लगाना गलत है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपने बयान में कहा है कि कुछ रिपोर्ट्स सामने आए हैं जिसमें कहा गया है कि प्रिंटिंग प्रेस से कुछ बैंक नोट्स लापता हैं। इस रिपोर्ट का आधार एक आरटीआई को बनाया गया है। सेंट्रल बैंक ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया कि यह ध्यान रखना चाहिए कि प्रिंटिंग प्रेस से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया तक सभी नोट की सप्लाई का विशेष ध्यान रखा जाता है।

सेंट्रल बैंक ने अपने बयान में कहा है कि प्रिंटिंग प्रेस से आरबीआई तक, फिर स्टोरज से डिस्ट्रीब्यूशन तक एक मजबूत सिस्टम बनाया गया है। जहां प्रोडक्शन से लेकर डिस्ट्रीब्यूशन तक सबकुछ मॉनिटर किया जाता है। रिजर्व बैंक ने अपने बयान में कहा है कि समय-समय पर हमारी तरफ से बयान जारी होते रहते हैं। लोग उसी पर भरोसा करें। शनिवार को आरटीआई एक्टिविस्ट मनोरंजन रॉय की RTI के हवाले से Free Press Journal ने प्रकाशित किया था कि 500 रुपये के 8810.65 मिलियन नोट लापता हैं। जिसकी किमती 88,000 करोड़ रुपये है।