Home राज्यों से दिल्ली में अगले 3 दिन तक कूल-कूल रहेगा मौसम, बूंदाबांदी और तेज...

दिल्ली में अगले 3 दिन तक कूल-कूल रहेगा मौसम, बूंदाबांदी और तेज हवाएं चलने का अनुमान

7

नई दिल्ली
राजधानी दिल्ली में शनिवार को भी कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हुई। हालांकि, इस बूंदाबांदी ने उमस को और बढ़ा दिया है। इस कारण लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने रविवार को भी गरज के साथ बूंदाबांदी होने का अनुमान जताया है।

मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार शाम को कनॉट प्लेस, चाणक्यपुरी, मोती बाग, आईटीओ सहित कई इलाकों में हुई बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली में अगले तीन दिन तक बूंदाबांदी होगी और तेज हवाएं चलेंगी। दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के लिहाज से सामान्य है। मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को हुई बारिश के चलते गर्म हवा से कुछ राहत मिली है। इस कारण ही तापमान में कमी देखने को मिली। दिल्ली का अधिकतम तापमान शुक्रवार को जहां 38.6 डिग्री सेल्सियस रहा तो वहीं शनिवार को अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो शुक्रवार के मुकाबले कुछ कम था।

अगले कुछ दिनों तक दिल्ली का अधिकतम तापमान 38 से 39 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिन हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। इसके साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलने की संभावना है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, शाम 6 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 121 दर्ज किया गया, जो कि 'मध्यम' श्रेणी में आता है। बता दें कि, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है।