Home व्यापार टाटा की यह कंपनी दे रही है 1 शेयर पर 60 रुपये...

टाटा की यह कंपनी दे रही है 1 शेयर पर 60 रुपये का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते

2

नई दिल्ली
 टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi Ltd) ने निवेशकों को हर एक शेयर पर 60 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। कंपनी ने इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान कर दिया है। जोकि इसी हफ्ते है। बता दें, शुक्रवार को टाटा एलेक्सी के एक शेयर का भाव 2.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7614.55 रुपये के लेवल पर पहुंचकर बंद हुआ था।
 
शेयर बाजारों को दी जानकारी में टाटा एलेक्सी ने बताया है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 606 प्रतिशत का डिविडेंड योग्य निवेशकों को दिया जाएगा। इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 22 जून 2023 तय हुई है। शेयर बाजार में कंपनी इसी दिन एक्स-डिविडेंड भी ट्रेड करेगी। बता दें, टाटा एलेक्सी के योग्य निवेशकों को हर एक शेयर पर 60.60 रुपये का डिविडेंड मिलेगा।
 
पिछले एक महीने के दौरान टाटा ग्रुप की इस कंपनी के शेयरों की कीमतों में 8 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने पहले जिस किसी निवेशक ने कंपनी के शेयरों पर दांव लगाया होगा उसे अबतक होल्ड रखने पर करीब 20 प्रतिशत का फायदा हो चुका होगा। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 10,760 रुपये प्रति शेयर और 52 वीक लो 5709.05 रुपये प्रति शेयर है।