Home राज्यों से बिहार में 4 वर्षीय CBCS ग्रेजुएशन कोर्स पर गवर्नर के साथ BJP,...

बिहार में 4 वर्षीय CBCS ग्रेजुएशन कोर्स पर गवर्नर के साथ BJP, सुशील मोदी ने कहा- अड़ंगा न डाले नीतीश सरकार

4

बिहार
बिहार के विश्वविद्यालयों में चार वर्षीय CBCS ग्रेजुएशन कोर्स पर राजभवन और राज्य सरकार के बीच टकराव की स्थिति बन गयी है। इस विवाद में बीजेपी राजभवन के साथ खड़ी हो गई है। भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि बिहार के विश्वविद्यालयों में यूजीसी गाइडलाइन के अनुसार 4-वर्ष के डिग्री कोर्स को सेमेस्टर सिस्टम के साथ लागू करने की राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर की पहल में राज्य सरकार बेवजह अड़ंगेबाजी कर रही है।

सुशील मोदी ने कहा कि 4 वर्षीय डिग्री कोर्स लागू करने के लिए राज्यपाल ने विगत कुछ महीनों के दौरान कुलपतियों के साथ आधा दर्जन से अधिक बैठक कर तैयारी की और तत्संबंधी आर्डिनेंस एंड स्टैट्यूट्स को स्वीकृति देने का निर्णय लिया। भाजपा सांसद ने कहा कि किसी भी कुलपति ने नया पाठ्यक्रम और सेमेस्टर प्रणाली लागू करने का विरोध नहीं किया। अधिकतर विवि की अकादमिक काउंसिल ने इस प्रस्ताव को पारित भी कर दिया। लेकिन पता नहीं क्यों नीतीश कुमार की सरकार को इस पर आपत्ति हो रही है जबकि इससे सबसे ज्यादा परेशानी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को होगी।