Home व्यापार विदेशी मुद्रा भंडार में फिर गिरावट, 9 जून को समाप्त सप्ताह में...

विदेशी मुद्रा भंडार में फिर गिरावट, 9 जून को समाप्त सप्ताह में घटकर 593.749 अरब डॉलर पर

5

 नई दिल्ली

 भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में एक बार फिर गिरावट देखने को मिली है। बैंकिंग सेक्टर की रेग्यूलेटर भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक 9 जून 2023 को खत्म सप्ताह पर विदेशी मुद्रा भंडार 1.31 बिलियन डॉलर की कमी के साथ 593.74 बिलियन डॉलर पर आ गया है। इसके पहले हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 595.06 बिलियन डॉलर रहा था।

आरबीआई ने विदेशी मुद्रा भंडार के आंकड़े जारी किए हैं उसके मुताबिक विदेशी मुद्रा भंडार में 1.31 बिलियन डॉलर की कमी आई और ये घटकर 593.74 बिलियन डॉलर पर आ गई है। आरबीआई डेटा के अनुसार विदेशी करेंसी एसेट्स 1.12 बिलियन डॉलर की कमी के साथ 525.07 अरब डॉलर पर आ चुका है। सोने के रिजर्व में भी गिरावट आई है। गोल्ड रिजर्व 183 मिलियन डॉलर की कमी के साथ 45.37 बिलियन डॉलर पर चुकी है।

आईएमएफ के पास मौजूद रिजर्व में 8 मिलियन डॉलर की कमी आई है और ये घटकर 5.11 बिलियन डॉलर पर आचुका है। भारत का विदेशी मुद्रा का अब तक सबसे हाई लेवल अक्टूबर 2021 में देखने को मिला था जब विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर पर जा पहुंचा था और इन स्तरों से विदेशी मुद्रा भंडार में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी।

शुक्रवार 16 जून 2023 को एक्सचेंज मार्केट में डॉलर के मुकाबले रुपए में मजबूती आई है। एक डॉलर के मुकाबले रुपया 25 पैसे के सुधार 81.94 रुपए पर क्लोज हुआ है। 2022 में रुपए में डॉलर के मुकाबले आई कमजोरी के बाद आरबीआई को डॉलर बेचना पड़ा था, तो विदेशी निवेशकों की बिकवाली के चलते विदेशी मुद्रा भंडार घटकर 525 बिलियन डॉलर पर आ गया था। हालांकि निचले लेवल से विदेशी मुद्रा भंडार में सुधार देखने को मिला है। आरबीआई के डॉलर बेचने के फैसले ने आरबीआई ने बचाव भी किया था। आरबीआई गवर्नर ने कहा था कि एक्सचेंज रेट में स्टैबिलिटी के चलते ये फैसला लिया गया था।