नई दिल्ली
मोदी सरकार लोगों को सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) में निवेश करने के दो नए मौके देने जा रही है। वित्त वर्ष 2023-24 में दो बार में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond,) जारी किए जाएंगे। पहली बार 19 से 23 जून 2023 और दूसरी बार 11 से 15 सितंबर 2023 के बीच ये बॉन्ड होंगे। केंद्र सरकार की ओर से आरबीआई गोल्ड बॉन्ड जारी करता है।
सरकार ने जानकारी दी है कि कमर्शियल बैंक, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, क्लियरिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, पोस्ट ऑफिस और स्टॉक एक्सचेंजेज के जरिए ये गोल्ड बॉन्ड जारी किए जाएंगे। कमर्शियल बैंकों की सूची में स्मॉल फाइनेंस बैंक, पेमेंट्स बैंक और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक शामिल नहीं होंगे।