Home छत्तीसगढ़ दुर्ग लोकसभा प्रत्याशी विजय बघेल का नाम तय, जीत का दिया आश्वासन

दुर्ग लोकसभा प्रत्याशी विजय बघेल का नाम तय, जीत का दिया आश्वासन

355

दुर्ग। दुर्ग लोकसभा प्रत्याशी विजय बघेल का नाम तय होते ही उनको सेक्टर-5 स्थित निवास पर समर्थकों की भारी भीड़ जुटी। निवास पर विजय बघेल नहीं थे। पाटन क्षेत्र में कोई बैठक ले रहे थे। उनकी धर्मपत्नी रजनी बघेल समर्थकों का मोर्चा संभाले हुई थी। इस अवसर पर मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि विजय बघेल पूर्व में पाटन क्षेत्र के विधायक थे और संसदीय सचिव भी रहे। इस बार लोकसभा के टिकट मिलने पर उनके परिजन व समर्थकों में खुशी की लहर है। हर हालत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए पूरे प्रयास किए जाने की बातें कहीं। जब उनसे पूछा गया कि इस बार मोदी जी को कितने सीट मिलेंगे रजनी बघेल ने कहा उम्मीद से अधिक मिलेंगे। दुर्ग लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी विजय बघेल को बनाये जाने के बाद कार्यकतार्ओं में गजब उत्साह देखा गया। भिलाई स्थित उनके निवास पर समर्थकों ने विजय बघेल की पत्नी रजनी बघेल को मिठाई खिलाकर बधाइयां दी। पत्नी रजनी ने जीत का पूरा भरोसा जताया। दुर्ग लोकसभा सीट से टिकिट मिलने के बाद भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल ने सबसे पहले पाटन के शीतला मंदिर में पूजा अर्चना कि। इसके बाद आत्मानंद चौक पर समर्थकों ने पटाखे फोड़े। टिकट मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए वरिष्ठ नेताओं को धन्यवाद दिया और जीत का पूरा आश्वासन दिया है।