गर्मी के मौसम में कई लोगों के चेहरे पर पिंपल निकलने की समस्य आम हो जाती है। खासकर ऑयली स्किन वाले लोगों के चेहरे पर बहुत ज्यादा पिंपल निकलने लगते हैं।
लेकिन घरेलू इलाज और कई क्रीम की मदद से इस पिंपल से तो छुटकारा मिल जाता है लेकिन इसके दाग चेहरे की रंगत को बिगाड़ देते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए टमाटर से बनी ऐसी रेसिपी लेकर आए हैं, जिससे चेहरे से पिंपल के दाग-धब्बे गायब हो जाएंगे।
टमाटर आपके चेहरे के खुले पोर्स को बंद करने में मदद करते हैं। टमाटर में मौजूद विटामिन सी चेहरे पर मौजूद पिंपल्स के दाग-धब्बों को मिटाने में मदद करता है। इसके साथ ही अगर आपके चेहरे पर सनबर्न की दिक्कत है तो उसमें भी ये काफी मददगार है। आइए जानते हैं चेहरे से दाग-धब्बे दूर करने के दो घरेलू उपचार…
टमाटर शहद फेस मास्क –
सामग्री –
* टमाटर – 1
* शहद – 1 बड़ा चम्मच
फेस मास्क बनाने की रेसिपी –
1. सबसे पहले टमाटर को धोकर छोटे छोटे टुकड़ों में काट लीजिए।
2. इसके बाद ब्लेंडर या फूड प्रोसेसर की मदद से टमाटर को तब तक ब्लेंड करें जब तक आपके पास एक स्मूथ प्यूरी न हो जाए।
3. अब टमाटर की प्यूरी को एक बाउल में निकाल लें और उसमें शहद मिला दें। बस आपका फेस मास्क तैयार है।
फेस मास्क चेहरे पर लगाने की विधि –
1. अपने चेहरे को सबसे पहले साफ कर लें और अच्छी तरह सुखा लें।
2. अब पिंपल वाले क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करते हुए टमाटर मास्क को अपने चेहरे पर समान रूप से फैलाते हुए लगाएं।
3. चेहरे पर इस मास्क को 15 से 20 मिनट के लिए मास्क को लगा रहने दें।
4. जब मास्क ड्राई हो जाए तो गर्म पानी से अपने चेहरे को साफ कर लें और फिर अपने चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगा लें।
2. टमाटर और खीरा फेस टोनर –
सामग्री –
* टमाटर – 1
* खीरा – आधा
* विच हेज़ल – 1 बड़ा चम्मच
फेस टोनर बनाने की विधि –
1. टमाटर और खीरे का टोनर बनाने के लिए सबसे पहले दोनों चीजों को अच्छी तरह धो लें।
2. इसके बाद टमाटर और खीरे को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लीजिए।
3. टमाटर और खीरे को ब्लेंडर या फूड प्रोसेसर में तब तक ब्लेंड करें जब तक आपको एक चिकना पेस्ट न मिल जाए।
4. अब इस पेस्ट को छलनी की मदद से अच्छे से छान कर पानी अलग कर लें।
5. आपका टोनर तैयार है इसे एक साफ स्प्रे बोतल में डाले।
6. अपने चेहरे को साफ करने के बाद, टोनर को एक कॉटन पैड पर लगाएं और इसे धीरे से अपने चेहरे पर लगाएं।
7. टोनर के सूखने के बाद अपने चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगा लें।