Home खेल भारत से 444 रन नहीं बने, इंग्लैंड में इस टीम ने 501...

भारत से 444 रन नहीं बने, इंग्लैंड में इस टीम ने 501 रन चेज कर रिकॉर्ड बना दिया

2

 नई दिल्ली

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का खिताब जीतने के लिए फाइनल मैच में भारत को जीत के लिए 444 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन टीम इंडिया 209 रनों से पिछड़ गई। उसी देश में चौथी पारी में एक टीम ने 501 रनों का टारगेट चेज कर लिया और एक रिकॉर्ड कायम कर दिया। 98 साल के बाद काउंटी क्रिकेट में ऐसा हुआ है, जब किसी टीम ने 500 या इससे ज्यादा रनों का लक्ष्य चौथी पारी में हासिल किया।

दरअसल, केंट और सरे के बीच काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन वन का मैच कैंटरबरी में खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी खेले। हालांकि, उनकी टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा। केंट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 301 रन बनाए थे। इसके जवाब में सरे की टीम 145 रनों पर ढेर हो गई थी। इस तरह पहली पारी में टीम 156 रनों से पिछड़ गई, लेकिन दूसरी पारी में कमाल कर दिया।

156 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद केंट की टीम ने अपनी दूसरी पारी में 344 रन बनाए। इस तरह उनके पास बोर्ड पर 500 रन थे। ऐसे में सोचा होगा कि उनकी जीत निश्चित है, लेकिन क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है और ये एक बार फिर साबित हो गया। सरे की टीम ने दमदार बल्लेबाजी की और चौथी पारी में 501 रनों के टारगेट को 5 विकेट शेष रहते हासिल कर रिकॉर्ड कायम कर दिया।
 
98 साल के बाद काउंटी क्रिकेट में किसी टीम ने 500 या इससे ज्यादा का लक्ष्य चौथी पारी में हासिल किया। सरे की टीम के लिए चौथी पारी में तीन बल्लेबाजों ने शतक जड़ा, जिनमें डोम सिब्ली, जैमी स्मिथ और बेन फोक्स शामिल हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 8वीं बार 500 या इससे ज्यादा रनों का टारगेट चौथी पारी में चेज हुआ है। आखिरी बार 2010 में भारत में दलीप ट्रॉफी में ऐसा हुआ था।