Home मध्यप्रदेश मलेरिया नियंत्रण की अंतर्विभागीय एडवोकेसी व सामाजिक जुड़ाव कार्यशाला का हुआ आयोजन

मलेरिया नियंत्रण की अंतर्विभागीय एडवोकेसी व सामाजिक जुड़ाव कार्यशाला का हुआ आयोजन

2

सीधी
 राष्ट्रीय वाहक जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत सीधी जिले में मलेरिया निरोधक माह जून 2023 में मलेरिया उन्मूलन हेतु 14 जून 2023 को कलेक्टर साकेत मालवीय की अध्यक्षता में अंतर्विभागीय एडवोकेसी व सामाजिक जुड़ाव कार्यशाला का आयोजन किया गया। कलेक्टर ने मलेरिया से बचाव , मलेरिया होने पर जांच एवं उपचार सुविधाओं के विषय में विभिन्न प्रचार प्रसार के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर द्वारा दिये गये निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य  अधिकारी डॉ. आई.जे. गुप्ता  तथा  जिला मलेरिया अधिकारी हरिओम सिंह द्वारा आम नागरिकों को बुखार आने पर मलेरिया की निःशुल्क जॉंच व उपचार प्राप्त करने हेतु या किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए जिला एवं विकासखण्ड स्तर के जिम्मेदार अधिकारी एवं कर्मचारी से सम्पर्क करने हेतु हेल्पलाइन नम्बर जारी कराये गये हैं।

  कोई भी बुखार मलेरिया हो सकता है, बुखार आने पर तुरन्त नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर रक्त की जाँच निःशुल्क कराएं। मलेरिया की पुष्टि होने पर पूरा उपचार लें। खाली पेट दवा कदापि न लें। मलेरिया हेतु खून की जाँच व उपचार सुविधा समस्त शासकीय अस्पतालों पर निःशुल्क उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए अपने निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र या अपने ग्राम की आशा कार्यकर्ता या विकासखण्ड स्तर या जिला स्तर के सौरभ कुमार मिश्रा, मलेरिया टेक्नीकल सुपरवाईजर विकासखण्ड रामपुर नैकिन मो.नं. 9752768353, रामनिवास साकेत मलेरिया निरीक्षक विकासखण्ड सेमरिया मो.नं.8085159443 एवं गिरिजा शंकर मिश्रा मलेरिया टेक्नीकल सुपरवाईजर  मो.नं. 8770380880, त्रिलोक सिंह मलेरिया निरीक्षक विकासखण्ड मझौली मो. 9399513257 एवं प्रकाश जायसवाल मलेरिया टेक्नीकल सुपरवाईजर मो.नं. 6265212959, सुभाषचन्द्र सोनी मलेरिया टेक्नीकल सुपरवाईजर विकासखण्ड कुमसी मो.नं. 6261312789, दीपक जायसवाल मलेरिया टेक्नीकल सुपरवाईजर विकासखण्ड सिहावल मो.नं. 9752953329 एवं डाॅ0 ज्ञानेन्द्र कुमार पाठक जिला मलेरिया सलाहकार कार्यालय जिला मलेरिया अधिकारी सीधी दूरभाष नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं।

मुख्य  चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा मलेरिया उन्मूलन हेतु स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों- शिक्षा विभाग, नगर पालिका/नगर पंचायत, आदिम जाति कल्याण विभाग, मत्स्य पालन विभाग, आयुष विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग से भी समन्वय स्थापित करने आवश्यक सहयोग प्रदान करने हेतु अपील की गई। जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा बताया गया कि विगत वर्षों से लगातार मलेरिया केसों में कमी पाई गई एवं वर्ष 2016 से मलेरिया से होने वाली मौतों पर नियंत्रण पाया गया है।