नवीन उप केन्द्र से उपभोक्ताओं को पर्याप्त वोल्टेज पर बिजली मिलेगी
भोपाल
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा कंपनी कार्यक्षेत्र के विदिशा वृत्त अंतर्गत 5 एमव्हीए 33/11 के.व्ही. उप केन्द्र बरेठ को ऊर्जीकृत किया है। विदिशा वृत्त अंतर्गत वितरण केन्द्र गंज में एक करोड 151 लाख की लागत से निर्मित इस नवीन 5 एमव्हीए 33/11 के.व्ही. उप केन्द्र से उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति शुरू कर दी गई है।
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बताया है कि विदिशा वृत्त अंतर्गत निर्मित नवीन उप केन्द्र बरेठ से मर्दाखेड़ी, जुगयाई, कंजना, विषकातली, बड़ा स्यावदा, छोटा स्थावदा, रजौधा, गंज, मढिया, हथौड़ा, पोनिया, खरयाई, खरबई, राऊखेडी, बरेठ, बुढी बरेठ, सविया, खिरिया, टीकोध ठरका, चुकहेरा, इमलिया एवं सौठिया गाँव के बिजली उपभोक्ताओं को व्यवधान रहित और सही वोल्टेज पर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित होगी। कंपनी ने कहा है कि सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं को पर्याप्त वोल्टेज पर निर्वाध एवं गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करना कंपनी का प्राथमिक दायित्व है और इसी क्रम में निरंतर विद्युत विकास के कार्य किये जा रहे हैं।