बेंगलुरु। कर्नाटक ट्रांसपोर्ट विभाग ने मोबाइल एप्लीकेशन आधारित कैब सेवा देने वाली कंपनी ओला कैब्स पर बेंगलुरु में छह महीने के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। ओला का संचालन करने वाली कंपनी एएनआइ टेक्नोलॉजीज ने शुक्रवार को बताया कि बेंगलुरु में उसके परिचालन से संबंधित लाइसेंस छह महीने के लिए रद्द किया गया है। कंपनी पर उन शर्तों के उल्लंघन का आरोप है, जिसके तहत उसे परिचालन की अनुमति दी गई थी। मुख्य मामला यह है कि कंपनी को बेंगलुरु में सिर्फ कारों के परिचालन की इजाजत थी। लेकिन वह वहां पर ओला बाइक का भी संचालन कर रही थी। हालांकि कंपनी ने कहा है कि वह अपने ड्राइवर पार्टनरों को नुकसान से बचाने के लिए हर उस विकल्प पर विचार कर रही है, जिसके तहत परिचालन दोबारा शुरू किया जा सके।