मोगा
मोगा जिले के गांव बाजेके निवासी गुरदियाल सिंह ने कनाडा रहती अपनी बहू पुष्पिंदर कौर और अपने परिवार वालों के साथ कथित मिलीभगत करके उनसे करीब 15 लाख 48 हजार रुपए हड़पने के आरोप लगाए है। इस संबंध में मोगा पुलिस द्वारा जांच के बाद पुष्पिंदर कौर, उसके पिता रुपिंदर सिंह और रणबीर कौर निवासी धालीवाल फार्म पटियाला के खिलाफ धोखाधड़ी और कथित मिलिभगत का मामला दर्ज किया है।
शादी के समय दिए थे 5 लाख रुपए नकद
जानकारी के अनुसार जिला पुलिस प्रमुख मोगा को दिए पत्र में गुरदियाल सिंह ने कहा कि उसके बेटे हरविंदर सिंह का विवाह Shadhi.com के जरिए पटियाला निवासी पुष्पिंदर कौर जो कनाडा में वर्क परमिट के आधार पर काम कर रही थी, साथ 21 फरवरी 2020 को धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार हुआ था। इसके बाद हमने दोनों की शादी 25 फरवरी को मैरिज रजिस्ट्रार धर्मकोट के ऑफिस में रजिस्टर करवा दी। बहू के कहने पर कनाडा जाने के लिए हमने शादी के समय उसके परिवार को 5 लाख रुपए नकद दिए। इसके अलावा कनाडा जाने के लिए 4 हजार कैनेडियन डॉलर (2 लाख 18610 रुपए), सोने के गहने और घरेलू खर्च के लिए 2 लाख 18,610 रुपए के अलावा अलग-अलग तरीकों में 15 लाख 48 हजार 976 रुपए बहू को दिए। इसके बाद 13 दिसंबर 2021 को बेटा-बहू दोनों 23 दिसंबर 2021 को कनाडा के पी.आर. हो गए। इसके बाद बहू और उसका मायका परिवार हमें कनाडा में घर लेने के लिए परेशान करने लगे।
आरोपियों की गिरफ्तारी अभी बाकी
जब हमें पता चला कि बहू कनाडा से पटियाला में अपने मायके आई है तो हम उससे मिलने वहां पहुंच गए। लेकिन उसके परिवार ने उससे हमें मिलने नहीं दिया और कहा कि कनाडा में घर खरीदने के लिए पहले 60 लाख रुपए जमा करो, फिर मेरी बेटी को ले जाओ। इसके बाद बेटा 16 फरवरी 2022 को विदेश चला गया, लेकिन बहू ने उसके खिलाफ कनाडा के दूतावास को पत्र लिख शिकायत दे दी, जिसके बाद उसका पासपोर्ट रखवाकर उसे वहां काम नहीं करने दिया गया। पंचायत के माध्यम से बहू व उसके परिजनों को समझाने का भी प्रयास किया लेकिन किसी ने नहीं सुनी। जिला पुलिस प्रमुख मोगा के आदेश पर इसकी जांच डी. एस.पी.धर्मकोट द्वारा की गई। जांच अधिकारी ने कहा कि दोनों पक्षों को अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया गया था। जांच के बाद शिकायतकर्ता के आरोप सही पाए जाने पर कथित आरोपी के खिलाफ उक्त मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच कर रहे थानेदार बलविंदर सिंह ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी अभी बाकी है।