Home छत्तीसगढ़ 7 हजार किलोमीटर ट्रैक बिछाने का टारगेट

7 हजार किलोमीटर ट्रैक बिछाने का टारगेट

1

भिलाईनगर

इंडियन रेलवे ने भिलाई स्टील प्लांट को पिछले साल की तुलना में इस वर्ष एक लाख टन से अधिक रेल पटरी का आर्डर दिया है। ज्ञात हो कि पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में भिलाई स्टील प्लांट ने 12 लाख 53 हजार 227 टन से अधिक रेल पटरी की आपूर्ति की थी। इस साल एक लाख टन अधिक यानि 13 लाख 20 हजार टन से अधिक की सप्लाई बीएसपी को करनी होगी।

भिलाई स्टील प्लांट से मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय रेलवे ने वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान 7,000 किलोमीटर की दूरी के लिए नए रेलवे ट्रैक बिछाने का टारगेट रखा है। रेलवे बोर्ड नई रेलवे लाइन बिछाने में इस वित्त वर्ष में 26,000 करोड़ रुपए खर्च कर रहा है। वहीं गेज बदलने में 3.8 करोड़ खर्च करने की तैयारी में है। यूनिवर्सल रेल मिल (यूआरएम) शुरू होने के बाद बीएसपी के पास रेलपांत उत्पादन करने की क्षमता बढक? 20 लाख टन हो गई है। बीएसपी पहले पुराने रेल स्ट्रक्चर मिल (आरएसएम) से ही 7 से 8 लाख टन तक वार्षिक रेलपांत उत्पादन कर रहा था।

यूआरएम की उत्पादन क्षमता करीब 12 लाख टन प्रतिवर्ष है। बीएसपी को 2016-17 में भारतीय रेल को 6.67 लाख टन, 2017-18 में 9 लाख टन की डिमांड मिली थी, जिसमें से बीएसपी ने करीब 8.8 लाख टन रेलपांत की आपूर्ति की थी। इस बार 13 लाख टन से अधिक की मांग है। संयंत्र को समय पर रॉ मटेरियल मिल जाए, तो आरएसएम और यूआरएम की टीम पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए ये डिमांड भी पूरी कर सकती है।