Home देश होली के एक दिन पहले पेट्रोल और डीजल के दामों में राहत...

होली के एक दिन पहले पेट्रोल और डीजल के दामों में राहत मिली

108

नई दिल्ली – होली के ठीक एक दिन पहले पेट्रोल और डीजल के दामों में राहत मिली है। मार्च के शुरूआती दिनों में देशभर में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार तेजी के बाद पिछले कुछ दिनों से इनमें अजीब तरह का उतार-चढ़ाव नजर आया। पेट्रोल जहां महंगा हुआ वहीं ं डीजल की कीमतों में कमी दर्ज हुई। लेकिन पिछले दो दिनों से पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ और यही सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा। इसी तरह डीजल के दाम में जो कटौती जारी थी वो आज रुक गई। हालांकि इसके दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसके बाद राजधानी में आज पेट्रोल 72.78 रुपए लीटर मिल रहा है वहीं डीजल 66.80 रुपए लीटर मिल रहा है। मुंबई की बात करें तो आज यहां पेट्रोल 78.40 रुपए लीटर मिल रहा है वहीं डीजल 69.97 रुपए लीटर मिल रहा है। चेन्नई में पेट्रोल 75.59 रुपए लीटर मिल रहा है जबकि डीजल 70.59 रुपए लीटर मिल रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 74.86 रुपए लीटर मिल रहा है जबकि डीजल 68.59 रुपए लीटर बिक रहा है। बता दें कि 1 मार्च से लेकर अब तक पेट्रोल के दाम जहां 97 पैसे तक बढ़े हैं वहीं डीजल की कीमतों में 7 मार्च तक 52 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज होने के बाद पिछले 12 दिनों में 60 पैसे से ज्यादा की कटौती हुई है