Home राज्यों से राजस्थान डिस्को बार में लगी भीषण आग

डिस्को बार में लगी भीषण आग

79

जयपुर – राजधानी में मंगलवार आधी रात को सहकार मार्ग पर एक डिस्को बार रेस्त्रां में भीषण आग लग गई। हैशटेग डिस्क के नाम से यह रेस्त्रां एक अखबार के आॅफिस के समीप फेलसिटी टावर की चौथी मंजिल पर एरिना में बना हुआ थाए जो कि आग की तेज लपटों से पूरी तरह जलकर राख हो गया।शहर के पांच फायर स्टेशनों से बुलाई गई 15 दमकलें व स्नार्कल लैडर रात करीब तीन बजे भीषण आग लगने की सूचना पर ज्योति नगर व अशोक नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इसी बीच सूचना मिलने पर चीफ फायर आॅफिसर जगदीश प्रसाद फुलवारी भी मौके पर पहुंच गए। टावर की चौथी मंजिल पर आग होने से स्नार्कल लैडर दमकल को बुलाया गया। इसके बाद आग बुझाने का काम शुरू हुआ। दमकलकर्मियों को बिल्डिंग के शीशे तोड़ने पड़े। इससे पानी अंदर फेंका जा सका। सीएफओ फुलवारी ने बताया कि आग काफी तेज थी। इससे वहां ड्यूटी पर तैनात दो सुरक्षाकर्मी बेहोश हो गए। लेकिन राहत कार्य में जुटे दमकलकमिर्यों ने त्वरित कार्रवाई कर सूझबूझ दिखाते हुए दोनों सुरक्षाकर्मियों को सकुशल बाहर निकाला। इससे उनकी जान बच गई। वहीं शहर के करीब पांच फायर स्टेशनों से दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर भेजी गई। जिन्होंने कई चक्कर लगाकर आग पर पानी डाला। इस तरह दो से तीन घंटे तक आग बुझाने का आॅपरेशन चला। इस बीच पुलिस ने सहकार मार्ग पर यातायात को रुकवा दिया। सीएफओ फुलवारी के मुताबिक आग लगने की प्रारंभिक वजह शार्ट सर्किट माना जा रहा है। हालांकिए मामले की जांच जारी है।