रायपुर
नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे ने आज जोन चार में अमृत जल मिशन योजना के अधिकारी एवं नगर निगम के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक करते हुए इस बात की समीक्षा कि नल कनेक्शन से बराबर पानी प्राप्त हो इसके लिए लाइनमेन लगातार मॉनिटरिंग करेंगे। किसी तरह की परेशानी आम लोगों को नहीं आना चाहिए। एबी डी एरिया समेत अमृत योजना के तहत डाली गई पाइप लाइनों में पानी की समस्या को लेकर वृहद समीक्षा की गई। जोन आयुक्त हेमंत शर्मा कार्यपालन अभियंता लोकेश चंद्रवंशी अंशुल शर्मा अनुराग पाटेकर सहित जल विभाग के सभी अधिकारीगण मौजूद थे।
बैठक में निर्देश जारी किए गए कि जिन क्षेत्रों में पुराने कनेक्शन से पानी नहीं आ रहे हैं उनके कारणों का पता लगाएं तथा जहां अमृत योजना की पाइप लाइन डाली जा चुकी है वहां जलापूर्ति एवं टेस्टिंग हो सके। लिकेज को भी तत्काल सुधारने हेतु निर्देश जारी किए गए। साथ ही एबीडी एरिया में डाले जा रहे पाइप लाइन के दौरान खुदाई से जिनके कनेक्शन प्रभावित हो रहे हैं उन्हें 12 घंटे के अंदर ठीक किए जाने हेतु कड़े निर्देश जारी किए गए हैं ,साथ ही लाइनमैन की जिम्मेदारी भी तय की गई है कि वे जानकारी दुरुस्त रखें कि कितने घरों में किन कारणों से पानी नही आ रहा। दुबे ने कहा कि किसी भी इलाके में पानी की दिक्कत होने पर संबंधित जोन के अधिकारियों को सजग रहने कहा गया है।