Home मध्यप्रदेश लोकसभा टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस की बैठक आज, ये है सीटों...

लोकसभा टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस की बैठक आज, ये है सीटों के संभावित उम्मीदवार

196

भोपाल। मध्यप्रदेश में लोकसभा टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस की नई दिल्ली में बुधवार से तीन दिन तक महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। इसमें आठ से 10 सीटों पर नाम फाइनल कर उन्हें गुरुवार को केंद्रीय चुनाव समिति को भेज दिया जाएगा, जहां इन्हें अंतिम रूप दिया जाएगा। इनमें गुना-शिवपुरी से ज्योतिरादित्य सिंधिया, रतलाम से कांतिलाल भूरिया और छिंदवाड़ा से नकुल नाथ का नाम लगभग तय है। मध्यप्रदेश में पहले चरण का चुनाव 29 अप्रैल को होना है। इन सीटों में सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा सीटें है। यह माना जा रहा है कि होली के बाद इन सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा हो सकती है। इन सीटों के संभावित उम्मीदवार है- गुना-शिवपुरी से ज्योतिरादित्य सिंधिया, रतलाम-झाबुआ से कांतिलाल भूरिया, छिंदवाड़ा से नकुलनाथ, सागर से प्रभु सिंह, होशंगाबाद से शैलेंद्र दीवान, रामेश्वर नीखरा, सुरेश पचौरी, जबलपुर से विश्वमोहन दास, अन्नु जगत सिंह, प्रेम दुब,े देवास से प्रहलाद टिपानिया, खरगोन से प्रवीणा बालाराम बच्चन, खंडवा से अरुण यादव, सतना से राजेंद्र कुमार सिंह, सीधी से अजय सिंह, रीवा से सिद्धार्थ तिवारी, पुष्पराज सिंह, धार से गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी, मंदसौर से मीनाक्षी नटराजन, शहडोल- प्रमिला सिंह, नरेंद्र मरावी, राजगढ़ से दिग्विजय सिंह, बालाघाट से पवन कावरे, मधु भगत, विशाल बिसेन, साधना भारती, मंडला से गुलाब सिंह उइके, एनपी वरकड़े भूपेंद्र वरकड़े, मुरैना से रामनिवास रावत, बलवीर दंडोतिया, रविंद्र सिंह तोमर, ग्वालियर से सुनील शर्मा, अशोक सिंह, केदार कंसाना, भिंड से महेंद्र बौद्ध, कमलापत आर्य, महेंद्र जाटव, अनिता अहिरवार, खजुराहो से रामकृष्ण कुसमरिया, दिव्या रानी सिंह, कविता सिंह, दमोह से रामकृष्ण कुसमरिया, सुरेंद्र सिंह लोधी, प्रताप सिंह लोधी, सालिनी सिंह, टीकमगढ़ से आनंद अहिरवार, सुरेंद्र चौधरी, किरण अहिरवार, शशि कर्णावत, संजय कसगर, योगेंद्र योगी, विदिशा से शैलेंद्र पटेल, राजकुमार पटेल, निशंक जैन, भोपाल से कठिन सीट के चलते दिग्विजय सिंह, इंदौर से पंकज संघवी, रेणुका जीतू पटवारी, स्वपनिल कोठारी, पूनम माथुर, उज्जैन से नितीश सिलावट, सीमा परमार, बाबूलाल मालवीय, बैतूल से पुष्पा पेंद्राम, डाण्नीलू पेंद्राम, रामू टेकाम, अजय शाह।