Home छत्तीसगढ़ बैराज में ट्यूब पलटने से 11 साल के बच्चे की मौत, रबर...

बैराज में ट्यूब पलटने से 11 साल के बच्चे की मौत, रबर ट्यूब में बैठकर नहा रहे थे 3 बच्चे

2

जांजगीर-चांपा
 कुदरी बैराज के नीचे ट्यूब में जलक्रीड़ा कर रहे तीन बच्चों में से एक बच्चा ट्यूब पलटने के कारण डूब गया। दो को उसके पिता ने बाहर निकाला, जब तक बच्चे के डूबने का पता चलता तब तक देर हो चुकी थी।  चांपा से नहाने गये संजय नगर के देवांगन परिवार के साथ हुए इस हादसे से 5-10 मिनट में ही पूरा नजारा बदल गया।

पुलिस के अनुसार चांपा के संजयनगर निवासी अनिल देवांगन अपनी पत्नी, बच्चों के साथ कुदरी बैराज नहाने गया था। उसने बताया कि उसके बच्चे बहुत दिनों से कुदरी बैराज नहाने की जिद कर रहे थे। वह और उसकी पत्नी बाइक से व अन्य बच्चे साइकिल से यहां आये थे, साथ में और भी लोग थे। रबर ट्यूब में बैठकर 3 बच्चे नहा रहे थे। ट्यूब पलटा तो एक बच्चा व बच्ची को पकड़ कर उसने बाहर निकाला व किनारे छोड़ने चला गया। उसका कहना है कि तब तक उसे भी पता नही था कि उसका 11 वर्षीय पुत्र ऋतुराज भी इसी ट्यूब में बैठा था। उसके नहीं दिखने पर उसने अपनी पत्नी से इस संबंध में पूछा तो उसने बताया कि उनका बेटा ऋतुराज भी ट्यूब में बैठा था।

तब उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। उसकी खोजबीन शुरू की गई। अनिल देवांगन के कर्मचारी दीपक देवांगन के पानी के अंदर तलाश कर रहा था इसी दौरान ऋतुराज पानी के भीतर मिला। उसे निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया। मगर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ऋतुराज ने पांचवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की थी और छठवीं में गया था। इस घटना से नगर में मातम है। कुदरी बैराज पिकनिक स्पॉट होने के कारण लोग यहां पिकनिम मनाने और नदी में नहाने जाते हैं मगर यहां सुरक्षा की कोई व्यवस्था नही है। पूर्व में यहां 2 युवक भी बह गए थे, मगर उसमें से एक को बचा लिया गया। एक की मृत्यु हो गई थी।