बिहार
बिहार पुलिस में नौकरी का सपना देखने वालों के लिए खुशखबरी है। केन्द्रीय चयन पर्षद ने बिहार पुलिस में कांस्टेबल की बंपर भर्ती निकाली है। इसमें 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। कुल 21391 कांस्टेबलों की भर्ती निकाली गई है। इतनी बड़ी भर्ती बिहार पुलिस में काफी समय में निकली है। आवेदन प्रक्रिया सीएसबीसी वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर 20 जून 2023 से शुरूकी जाएगी, इससे पहले हम आपको आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन समझाएंगे। आवेदन की आखिरी तारीख 20 जुलाई 2023 है। इस भर्ती के लिए पहले लिखित परीक्षा देनी होगी और फिर फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
लिखित परीक्षा 10वीं के स्तर की आएगी और इसमें 30 फीसदी से कम अंक वालों को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। इनमें जनरल कैटेगरी के लिए 8556 भर्ती हैं। ईडब्लूएस के लिए 2140, एसटी के 228, एससी 3400, ओबीसी के लिए 3842, बैकवर्ड क्लास -2570, बैकवर्ड क्लास महिलाओं के लिए 655 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए 18 से 35 साल के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवारों को 21700-69100 रुपए वेतनमान दिया जाएगा।