Home मध्यप्रदेश दो सप्ताह का बी.एस.सी. नर्सिंग छात्र विनिमय कार्यक्रम

दो सप्ताह का बी.एस.सी. नर्सिंग छात्र विनिमय कार्यक्रम

5

भोपाल
भोपाल के नर्सिंग कॉलेज ने 03.06.2023 से 15.06.2023 तक कॉलेज ऑफ नर्सिंग, एसजीपीजीआईएमएस लखनऊ के साथ छात्र विनिमय कार्यक्रम शुरू किया। स्थान, संस्कृति केंद्रित देखभाल और अन्य कॉलेजों और राज्यों में नर्सिंग पेशे का अभ्यास कैसे किया जाता है, इस बारे में दृढ़ता प्राप्त करने के लिए कार्यक्रम की सावधानीपूर्वक योजना बनाई गई । 2 सप्ताह के कार्यक्रम के दौरान एसजीपीजीआईएमएस लखनऊ के तीन बीएससी नर्सिंग चतुर्थ वर्ष की छात्राओं को एम्स भोपाल में सुविधाओं और विभिन्न संसाधनों और कार्य अनुभव के बारे में बताया गया।

नर्सिग शिक्षा में हो रहे विकास, शोध एवं प्रभावी रोगी प्रबंधन हेतु उनके लिए कक्षा संगोष्ठी, व्याख्यान, प्रदर्शन, जर्नल क्लब का भी आयोजन किया गया । पूरे कार्यक्रम का समन्वयन डीन नर्सिंग, नर्सिंग कॉलेज के पैरामेडिक्स, फैकल्टी एवं  एम्स भोपाल के विभिन्न विभागों के सहयोग से किया गया।
कार्यक्रम में एम्स भोपाल के सीईओ एवं कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह भी उपस्थित रहे और उन्होने नर्सिंग पेशे की और बेहतरी के लिए अपने सुझाव भी दिये।