Home देश धनबाद में कोयले की अवैध खदान धंसी, तीन की मौत, कई के...

धनबाद में कोयले की अवैध खदान धंसी, तीन की मौत, कई के फंसे होने की आशंका

2

धनबाद

झारखंड के धनबाद जिले में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया है। कोयले की अवैध खदान धंसने से तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोगों के दबे होने की आशंका है। सीआईएसएफ जवानों की ओर से बचाव कार्य शुरू किया गया है। यह हादसा भौंरा ओपी क्षेत्र मेंअवैध उत्खनन के दौरान हुआ। बताया गया है कि क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध कोयला का कारोबार चल रहा है।

आनन-फानन में लोगों को निकाला गया

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। तुरंत दबे लोगों को बाहर निकाया गया। दो लोगों को भौंरा बीसीसीएल हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने एक की मौत की पुष्टि कर दी। वहीं, एक को एसएनएमएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया। जहां रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

बीसीसीएल ऑफिस के सामने प्रदर्शन

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसे में पवन सहित तीन लोगों की मौत की खबर है। दो के मौत की पुष्टि हो चुकी है। चार लोग गंभीर रूप से घायल है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर बीसीसीएल भौरा एरिया ऑफिस के सामने प्रदर्शन किया। एसएसपी संजीव कुमार ने कहा कि भारत कोकिंग कोल लिमिटेड की खुली खदान का हिस्सा ढह गया। हम बीसीसीएल की रिपोर्ट का इंतजार कर रह हैं। रिपोर्ट के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।