( अमिताभ पाण्डेय)
भोपाल । साहित्य के क्षेत्र की जानी मानी पत्रिका " गीत गागर " का आज भोपाल के आर्य समाज महावीर नगर स्थित सभागार में समारोहपूर्वक विमोचन किया गया।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी के अध्यक्ष डा विकास दवे, वरिष्ठ पत्रकार महेश श्रीवास्तव , गीतकार रमा सिंह , रमेश शर्मा ( चित्तौड़गढ़ ) कौशल कुमार ( मेरठ ) , वीरेंद्र आस्तिक ( कानपुर ) , डा भावना ( मुजफ्फरपुर) , आदर्शिनी श्रीवास्तव ( पुणे) , अनामिका सिंह अना, डा कमलेश शर्मा ( इटावा ) , शीतल वाजपेयी , भूमिका जैन ( आगरा ) , राकेश वर्मा हैरत , गीत गागर के संपादक दिनेश प्रभात , कार्यकारी संपादक चंद्रहास शुक्ल , प्रबंध संपादक श्रीमती नीता प्रभात , उप संपादक डा साधना बलवटे , रश्मि सक्सेना , शीला मिश्रा, धर्मेंद्र सोलंकी , रामवल्लभ आचार्य , राजेंद्र गट्टानी, अनिता सिंह चौहान , प्रमोद रामावत , राकेश सिंह , सत्यपाल सत्यम , डा किशन तिवारी , विजय राठौर , दिनेश मालवीय , निसार पठान , रौशन मनीष , सोनी सुगंधा , मेघा शर्मा , चित्रांश खरे , छवि सोलंकी , घनश्याम भारती , संतोष तिवारी , राजेश शर्मा , कन्हेयालाल , जगत शर्मा , ओमप्रकाश यदु, अभिषेक अरजरिया , ब्रजराज किशोर राहगीर , गीतेशवर घायल , नंदकिशोर निर्झर , राहुल कुंभकार , श्रीपाल , कल्पना शर्मा , तूलिका सेठ , सुनीता यादव , चरणजीत सिंह कुकरेजा , सपना एहसास , प्रीति तिवारी , डा गरिमा पाण्डे, रजनी श्रीवास्तव , ममता पंकज , उषा रस्तोगी , पूजा कृष्णा , डा भावना दीक्षित ज्ञानश्री , शालिनी बाजपेई सहित बड़ी संख्या में साहित्यप्रेमी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान कवि गीतकार दिनेश प्रभात की मुक्तत्कों पर केंद्रित पुस्तक " आये हैं तो काटेंगे " और सुप्रसिद्ध कवि राजेश शर्मा की नई काव्यकृति हल्दी आखत गीत के सहित अन्य कवि – कवियात्रियों की रचनाओं के काव्य संग्रह का भी विमोचन किया गया।
विमोचन के उपरांत अथिति वक्ताओं ने गीत गागर पत्रिका के नवीनतम अंक के बारे में अपने विचार प्रकट किए। इसके बाद हुआ काव्य पाठ का सिलसिला जो देर शाम तक चलता रहा। इसमें देश के विभिन्न राज्यों से आए कवि , गीतकार , गजलकार , कवियत्रियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया ।