Home मध्यप्रदेश सामाजिक न्याय मंत्री पटेल ने दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों का वितरण किया

सामाजिक न्याय मंत्री पटेल ने दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों का वितरण किया

3

भोपाल

दिव्यांगता एक शारीरिक विकृति है, दिव्यांगजन इसे अपनी मजबूरी नहीं बल्कि इसे ताकत बनाकर जीवन में आगे बढे़। ईश्वर ने दिव्यांगजनों को किसी न किसी फील्ड में विशेष रूप से कौशल प्रदान किया है। दिव्यांगजन अपने कौशल एवं सहायक उपकरणों की मदद से स्वयं को मजबूत बना कर निरन्तर आगे बढ़ेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी।

सामाजिक न्याय मंत्री प्रेमसिंह पटेल गुरूवार को जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र बड़वानी में कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

उपकरण वितरित

एलिम्को उज्जैन की टीम द्वारा लगाये गये शिविरों में चयनित दिव्यांगजनों को एक से 6 मई तक उपकरण वितरित किये गए। मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल – 31, ट्राइसाइकिल – 136, व्हील चेयर – 65,सी. पी. चेयर – 13, बैशाखी – 130, छड़ी – 74, श्रवण यंत्र – 74, कृत्रिम अंग – 82, अन्य 78 उपकरण वितरित किये। इस तरह 700 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों का वितरण चलित न्यायालय द्वारा किया गया।

दिव्यांग दम्पति मोटर सायकिल मिलने पर हुये खुश

विकासखण्ड सेंधवा के ग्राम पांजरिया निवासी दिव्यांग दम्पति सुरेश डुडवे एवं श्रीमती सीता दिव्यांगजनों की मोटराइज्ड ट्रायसिकल पाकर बेहद खुश हुए। हुडवे ने बताया कि उनका विवाह 7 माह पहले ही हुआ है। विवाह के पहले परिवार के सहारे गुजर-बसर कर लेते थे, विवाह के बाद जिम्मेदारियॉ बढ़ने से आजीविका की चिन्ता सताने लगी। अब मोटराइज्ड ट्रायसिकल मिलने से वे दोनों अलग-अलग काम कर अपने जीवन की गाड़ी को आगे बढ़ायेंगे।