लोकगीत रंगोली नुक्कड़ नाटक कर लाडली बहनो ने मनाई खुशिया
लाडली बहनो ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जी को ज्ञापित किया धन्यवाद
सिंगरौली
सिंगरौली जिले में सिंगरौली जिले की सभी ग्राम पंचायतो एवं नगर निगम के वार्डो में विशेष ग्राम सभाओ का आयेजन किय गया। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के लिए आयोजित ग्राम सभाओ में जन प्रतिनिधियो तथा जिलाधिकारियो ने शामिल होकर मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया। एवं लाडली बहना योजना के स्वीकृती पत्र प्रदान किये विदित हो कि आज सुबह से ही जिले के विभिन्न अंचलो में त्योहार जैसा महौल दिख रहा थ।
ग्रामीण एवं शहर की मुख्यमंत्री लाडली बहनो द्वारा रंगोली, लाडली बहना थीम पर आधारित लोकगीत एवं लोक नृत्य, नुक्कड़ नाटक के साथ साथ अपने जिले के स्थानीय सास्कृतिक कार्यक्रमो आयोजन भी किया जाकर खुशिया मनाई गई। वही प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान को बहनो द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
तथा 10 जून को लाडली बहना योजना की प्रथम किस्त जारी करने के लिए आयोजित किये जा रहे लाडली बहना उत्सव में भाग लेने के लिए महिलाओ को पीले चावल देकर आमंत्रित किया गया।