Home छत्तीसगढ़ सविता स्मृति समर कैम्प में बच्चों ने बहुत कुछ सीखा

सविता स्मृति समर कैम्प में बच्चों ने बहुत कुछ सीखा

6

बिलासपुर। सविता स्मृति स्वरोज फाउंडेशन द्वारा संचालित लेट्ज प्ले स्कूल ऑफ अनस्कूलिंग तिफरा बिलासपुर में आयोजित सात दिवसीय समर कैंप 7 जून को समाप्त हुआ। इस समर कैंप में छोटे बड़े चालीस बच्चों ने भाग लिया। सात दिनों में बच्चों ने विभिन्न अलग अलग विधाओं की प्रारंभिक जानकारी प्राप्त की। रोज प्रातः व्यायाम व योग की क्लास पुष्पा तिवारी द्वारा ली जाती थी। राबिन पुष्प सर ने बच्चों में विभिन्न प्रकार के बौद्धिक खेल एवं छोटे छोटे नाटक द्वारा उनमें रचनात्मक क्षमता विकसित करने की कोशिश की। विनय गढ़ेवाल सर ने बच्चों को मार्शल आर्ट की प्रारंभिक ट्रेनिंग दी। दीपिका जी ने बच्चों को फूड व न्यूट्रिशन के साथ पीने के पानी में अशुध्दियों की जांच की जानकारी दी। कुमारी नीलम लाल ने बच्चों को नृत्य सिखाया जिसे बच्चों ने बहुत पसंद किया। दिव्या बाजपेयी जी द्वारा एक दिन बच्चों को पेंटिंग व आर्ट की ट्रेनिंग दी जिसमें बच्चों द्वारा बहुत ही सुंदर चित्रकारी व सुंदर वस्तुएं बनायी गईं। 5 जून पर्यावरण दिवस पर पर्यावरणविद् श्रेयांश बुधिया ने बच्चों को हिम तेंदुए के महत्व के बारे में जानकारी दी और बच्चों के साथ हिम तेंदुए को बचाने के लिए जागरूकता हेतु एक छोटी सी दौड़ भी की। कैंप के अंतिम दिन बच्चों ने अपने पालकों व अतिथियों के समक्ष नाटक डांस व मार्शल आर्ट का प्रदर्शन किया। कैंप के समापन पर बच्चों को बी आर कौशिक, राबिन पुष्प, श्रीमती शिवा मिश्रा व प्रथमेश सविता द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।